Coimbatore: प्रवासी मजदूरों पर हुआ हमला, तमिलनाडु पुलिस ने की चार लोगों की गिरफ्तारी

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर (Coimbatore City of Tamil Nadu) में प्रवासी मजदूरों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में हिंदू मुन्नानी संगठन (Hindu Munnani Organization) के दो सदस्यों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शहर के महालियम्मन मंदिर (Mahaliamman Temple) के पास प्रवासी मजदूरों पर कथित रूप से हमला करने और मारपीट करने के बाद ये गिरफ्तारियां बीते सोमवार (13 मार्च 2023) को हुई।

तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) के मुताबिक गिरफ्तार चारों में से दो लोग शराब के नशे में पाये गये। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त वी बालाकृष्णन (Police Commissioner V Balakrishnan) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- “12 मार्च को प्रवासी मजदूरों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में ‘हिंदू मुन्नानी’ संगठन के दो युवकों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वारदात के वक्त सभी आरोपी नशे की हालत में थे।”

बता दे कि चारों के खिलाफ थाना वैरायटी हाल रोड में मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कई कथित वीडियो सामने आये थे, जिसमें प्रवासियों मजदूरों पर कथित हमलों का मुद्दा उठाया गया था। इन वीडियो में दावा किया गया था कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों (खासतौर से बिहार के प्रवासी मजदूरों) को निशाना बनाया गया था।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में आईएएस बालमुरुगन (IAS Balamurugan) की अगुवाई में बिहार से एक टीम ने मामले का जायजा लेने के लिये तमिलनाडु का दौरा किया था। टीम ने तिरुपुर (Tiruppur) का दौरा किया और मामले में अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में जानने के लिये जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। बिहार सरकार (Government of Bihar) के अधिकारियों ने चेन्नई (Chennai) में बिहार के प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की गयी।

बीते 9 मार्च को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने प्रवासी मजदूरों पर हमले के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमला बोला था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में ऐसी कोई घटना नहीं होती है और बिहार से आये प्रतिनिधि पूरी संतुष्टि के साथ लौटे है।

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले ने दोनों राज्यों में बड़े पैमाने पर राजनीतिक बवाल मचा दिया था। लोजपा प्रमुख ने इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More