न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का मौसम लगातार बदल रहा है। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जल्द ही राजधानी दिल्ली मेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार (14 फरवरी 2022) और मंगलवार (15 फरवरी 2022) को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। आईएमडी ने पहले भविष्यवाणी की थी कि सोमवार की सुबह कोहरे के साथ शुरू होगी, हालांकि दिन चढ़ने के साथ सूरज निकलेगा।
वहीं शाम से बादल देखे जा सकते हैं और राजधानी में देर रात बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि देर रात हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से गिरावट आयेगी। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को कोहरा लोगों के लिये एक बड़ी समस्या होगी। अगर सोमवार की रात को बारिश होती है तो इसका असर मंगलवार को भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि तापमान में गिरावट और आसमान में बादल छाये रहने के कारण मंगलवार को सूरज के तेज चमकने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है। वहीं सोमवार को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।
दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। दिल्ली में रविवार (13 फरवरी 2022) सुबह नौ बजे एक्यूआई 244 दर्ज किया गया जो कि खराब स्तर है। वहीं रविवार को फरीदाबाद (Faridabad) में एक्यूआई 258, गुरुग्राम में 216, गाजियाबाद में 238 और नोएडा (Noida) में 218 दर्ज किया गया।
बता दे कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई (AQI) अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 100 से 200 मध्यम, 200 से 300 खराब और 300 से बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है।