एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Kabul Airport: यूएस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) ने बीते गुरुवार (09 सितंबर 2021) को पुष्टि की कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (HKIA) से कतर एयरवेज की चार्टर्ड फ्लाइट (Chartered Flight) कतर में लैंड कर गयी। ये उड़ान अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और वैध स्थायी निवासियों को ले गयी।
एनएससी के प्रवक्ता एमिली हॉर्न (NSC spokesperson Emily Horn) ने एक बयान में कहा, “हम एचकेआईए में संचालन को सुविधाजनक बनाने और इन चार्टर उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कतर के निरंतर प्रयासों के लिये हम बहुत आभारी हैं।”
इस बीच व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी (White House Press Secretary Jen Psaki) ने भी इस उड़ान पर बयान दिया और कहा कि, “विमान अभी उतरा है। अमेरिका ये निर्धारित करने की प्रक्रिया में है कि काबुल के एचकेआईए से कतर के लिए कतर एयरवेज चार्टर उड़ान पर अमेरिकी और अफगानी सवार है”
साकी ने आगे कहा कि, "तालिबान अमेरिकी और उन अफगानों जिन्होंने अमेरिकी सैन्य बलों (US military forces) के लिये काम किया उन्हें बाहर निकालने में मदद कर रहा है।
ये पूछे जाने पर कि क्या काबुल से उड़ान भरने वाली अतिरिक्त उड़ानें हैं, उन्होंने कहा कि "हम पहले से उड़ानों की पुष्टि करने वाली नीति के पक्षधर नहीं है। हम तब तक इंतजार करते हैं जब तक कि ये उड़ानें सुरक्षित रूप से जमीन पर नहीं आ जातीं।"
साकी ने आगे कहा कि, "हम उम्मीद के साथ ये सुनिश्चित कर रहे है कि अमेरिकियों, अमेरिकी स्थायी निवासियों और अफगान भागीदारों/एसआईवी के लिए अफगानिस्तान से अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था हों। जिसके लिये हम लगातार काम कर रहे है।
एनएससी ने ये भी बताया कि अमेरिका अमेरिकी नागरिकों, वैध स्थायी निवासियों और वाशिंगटन के लिए काम करने वाले अफगानों की लगातार मदद कर रहा है। अफगानों की सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा की सुविधा मुहैया कराने के लिये अमेरिकी प्रशासन (US Administration) लगातार अपने प्रयास जारी रखे हुए है।
बयान में ये भी कहा गया कि, "इस तरह के निकासी अभियानों पर आतंकी मंडरा रहा है, इसलिए हम लोगों के देश से सुरक्षित बाहर निकलने से पहले इन प्रयासों की जानकारी साझा नहीं करेंगे।"
अमेरिका ने अब तक ऑपरेशन एलाइज वेलकम (Operation Allies Welcome) के तहत 6,000 अमेरिकी नागरिकों और वैध स्थायी निवासियों का स्वागत संयुक्त राज्य में किया।