एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Bollywood actress Richa Chadha) बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर है। देश-दुनिया समेत कई मुद्दों पर वो काफी बेबाकी से अपनी राय रखती है। इसी के चलते वो कई बार हो आलोचनाओं का शिकार भी हुई। जिसकी वजह से कई बार ट्रोलर्स में उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया।हाल ही में वो एक नई मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। उनकी आगामी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर उतरने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। रिचा के खिलाफ हरियाणा के कैथल में एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई। मामला अनुसूचित जाति और जनजाति के अपमान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
भीम आर्मी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अशोक धनिया ने तितरम पुलिस थाने में रिचा चड्ढा के खिलाफ तहरीर दी, उन्होंने अभिनेत्री पर काफी संगीन आरोप लगाये। शिकायत के मुताबिक फिल्म के कई हिस्सों में अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ गलत चित्रण किया गया है। फिल्म के कई हिस्से और संवाद बेहद अपमानजनक है। जातिसूचकों शब्दों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया है। जिसके मार्फत हिंसा भड़काने, साम्प्रदायिक सौहार्द (Communal harmony) बिगाड़ने और विभिन्न जाति को लोगों को आपस में भिड़ाने की साज़िश को अंज़ाम दिया गया है। इसके साथ ही समाज इस फिल्म द्वारा अश्लीलता भी परोसी जा रही है। जो कि समाज में असहिष्णुता को काफी बढ़ सकता है।
अशोक धनिया की लिखित तहरीर में रिचा चड्ढा समेत डायरेक्टर और राइटर सुभाष कपूर, टी सीरीज, प्रोडक्शन कंपनी कांगड़ा टाकीज (Production Company Kangra Talkies), एक्टर संदीप शुक्ला, नरेन कुमार, डिंपल खरबंदा, मानव कौल, वीरा कपूर, भूषण कुमार, जयेश नैयर, और कृष्ण कुमार को दोषी बनाया गया है। हरियाणा पुलिस ने सभी लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। इस मामले पर पुलिस थाना तितरम कैथल के सब इंस्पेक्टर महावीर का बयान सामने आया उन्होनें कहा कि मामले की शिकायत सामने आने पर रपट दर्ज कर ली गयी है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी इससे अवगत करवा दिया गया है। जो भी न्याय संगत कार्रवाई बन पड़ेगी, उसे अंज़ाम दिया जायेगा।