न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): भारतीय युवा कांग्रेस (IYC- Indian Youth Congress) की असम अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (BV Srinivas) पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC- All India Congress Committee) ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वज़ह से छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।
आज (22 अप्रैल 2023) मामले पर एआईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ अंगकिता दत्ता अध्यक्ष कांग्रेस असम (Assam) प्रदेश यूथ कांग्रेस को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया है।”
श्रीनिवास को “सेक्सिस्ट” और “रूढ़िवादी” बताते हुए अंगकिता दत्ता ने ट्वीट कर लिखा था कि: “मैं एक महिला नेता हूं। अगर मैं इस तरह के उत्पीड़न से गुजरती हूं तो मैं अन्य महिलाओं को कांग्रेस में शामिल होने के लिये कैसे प्रोत्साहित कर सकती हूं?”
सिलसिलेवार ट्वीट्स में अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) ने श्रीनिवास पर लगातार उन्हें परेशान करने और छह महीने तक लैंगिक आधार पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कई महीने पहले मामले से अवगत होने के बावजूद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कार्रवाई शुरू नहीं करने का भी आरोप लगाया था।
मामले पर उन्होनें आगे कहा कि- “मेरी शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच शुरू नहीं की गयी… मैं महीनों से चुप हूं और उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रही हूं, फिर भी कोई इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहा है। श्रीनिवास अपनी पीआर की आड़ में हर तरह से गलत काम करके बच रहे है”
जवाब में बीवी श्रीनिवास ने उन्हें एक कानूनी नोटिस जारी किया, खुली माफी ना मांगने की सूरत में कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी।
अंगकिता असम के पूर्व मंत्री अंजन दत्ता (Anjan Dutta) की बेटी हैं, जिन्होंने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Assam Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष का पद भी संभाला था। अंगकिता ने अमगुरी निर्वाचन क्षेत्र (Amguri Constituency) से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है।