GK विधायक @Saurabh_MLAgk द्वारा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के अधिकृत छठ घाट बनवाने के काम को भाजपा के पार्षद व कार्यकर्ताओं ने रुकवाया।सभी पूर्वांचली नेता व विधायकों के साथ वहां छठ घाट बनवाने पहुंचें राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln. pic.twitter.com/ciZA7qKRlc
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2019
आम आदमी पार्टी के ऑफिशियलहैंड़ल से इस ट्विट के बाद आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे मैदान में कूद पड़े। संजय भाजपा को पूर्वांचली विरोधी कहते हुए ये ट्विट करते है।
छठी मैया का घाट तोड़ने वाली भाजपा के ख़िलाफ़ आंदोलन जारी है पार्टी के सभी साथियों से अपील है ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचें पूरी रात धरना चलेगा भाजपा का धर्म और पूर्वांचली विरोधी चेहरा सामने आ गया है @ArvindKejriwal @Saurabh_MLAgk @ipathak25 @dilipkpandey pic.twitter.com/hMUtFK3YIC— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 31, 2019
मनोज तिवारी अरविंदकेजरीवाल पर मौकापरस्त राजनीति करने का आरोप लगाते हुए, इस मामले को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से जोड़ते हुए लिखते है कि
@ArvindKejriwal जी अपने गुर्गों से तमाशा करा छठ जैसे पवित्र त्योहार पर आपने राजनीति की है,हर पूर्वांचली उसका जवाब आनेवाले चुनाव में EVM में कमल का बटन दबा के देगा
बेहद चिंता की बात है की आपकेSDM ने पर्मिशन ही आज शाम 4बजे माँगी तो तमाशा कलरात से अब तक क्यूँ? कभी तो क़ानून से चलो— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) October 31, 2019
मनोज तिवारी के इस ट्विट पर पलटवार करते हुए दिलीप कुमार पाण्डेय आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई पेश करते है।
सिर्फ़ एक ही काम आपको अच्छे से आता है – आत्मविश्वास से झूठ बोलना. संभव है आपके गुर्गे आपको सच्चाई ही नहीं बताते हों. महोदय! @ArvindKejriwal जी, दिल्ली में 1108 घाट पर पूजा आयोजित करवा रही है, ये घाट भी उन्हीं में से एक है. तो अलग से कोई परमिशन क्यों?#BJPAgainstPurvanchali https://t.co/yq7scB7nfl— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) October 31, 2019
मनोज तिवारी को घेरने में दक्षिण दिल्ली से विधायक सौरभ भारद्वाज भी कहा पीछे रहने वाले थे। उन्होनें ने भी मनोज तिवारी को करार ज़वाब देते हुए ये लिखा
.@ManojTiwariMP जी, बड़े शर्म की बात है आप पूर्वांचल के लोगों को धोखा दे रहे हो और उन्हें गुर्गे बोल रहे हो। 1100 छठ घाटों पर दिल्ली सरकार पूजा करवा रही है, सिर्फ यहां पर एसडीएम की चिट्ठी का फर्जी बहाना याद आया?
अपनी नाक बचाने की कोशिश मत करो, तुम्हारी नाक कट गई आज।
बहस करोगे ? https://t.co/4RVxKms9jD— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 31, 2019
इस बीच ये एक दस्तावेज़ सामने आ रहा है। उम्मीद है इसके सामने आने बाद सारा विवाद खत्म हो जाना चाहिए। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एसडीएम कालका जी ने अस्थायी रूप से छठ घाट बनाने के ऑफिशियल अनुमति दी है। इसलिए इस मामले पर अब राजनीति बंद हो जानी चाहिए।
कल दिल्ली में दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष हुआ-पहला, GK में कुछ लोग पूर्वांचल भाइयों के छठ के लिए घाट नहीं बनने दे रहे थे। पूर्वांचली भाइयों ने साथ संघर्ष किया और अंत में आपकी जीत हुई, और अहंकार की हार। घाट अब बन रहा है। बधाई
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2019