1,000 लोगों के साथ Congress को मिली जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की मंजूरी

नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस (Congress) को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की मंजूरी दे दी है, लेकिन साथ ही ये भी शर्त रखी है कि मौके पर 1,000 से ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो। कांग्रेस नेता और सांसद देश के युवाओं के साथ एकजुटता से सेना भर्ती योजना अग्निपथ (Army Recruitment Scheme Agnipath) के खिलाफ जंतर मंतर पर दूसरे दिन भी सत्याग्रह करेंगे।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि- कई दौर की चर्चाओं और आश्वासनों के आधार पर और कानून व्यवस्था के हालातों समेत वीवीआईपी आंदोलन को ध्यान में रखते हुए 20 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जंतर मंतर नई दिल्ली में प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाती है। साथ ही कांग्रेस पार्टी को उन 1,000 लोगों की लिस्ट देनी होगी जो कि धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे।

मामले पर कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress leader Ajay Maken) ने कहा कि ईडी की कार्रवाई और अग्निपथ के खिलाफ पार्टी जंतर-मंतर पर अपना ‘सत्याग्रह’ जारी रखेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें तयशुदा जगह पर जाने नहीं जाने दे रही है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से भी मुलाकात करेगा।

बता दे कि नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिये राहुल गांधी आज (20 जून 2022) चौथी बार प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने भी पेश हों चुके है। इससे पहले उन्हें ईडी के सामने 17 जून को पेश होना था, लेकिन उन्होनें ईडी को अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बीमारी का हवाला देते हुए पूछताछ के लिये दूसरा दिन निर्धारित करने की मांग की थी, जिसे ईडी ने आसानी से मान लिया था।

जांच एजेंसी ने उनके अनुरोध को मंजूर करते हुए उन्हें आज (20 जून 2022) पेश होने को कहा था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के बड़े पैमाने पर विरोध के बीच पिछले हफ्ते लगातार तीन दिनों तक राहुल गांधी से करीब 30 घंटे तक पूछताछ की गयी। कथित तौर पर उनसे कोलकाता की डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड (Dotex Merchandise Pvt Ltd of Kolkata) द्वारा किये गये लेनदेन के बारे में पूछताछ की गयी थी। सोनिया गांधी जो कि मौजूदा वक्त में कोविड से जूझते हुए गंगाराम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती है, उन्हें भी इसी मामले में 23 जून को तलब किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More