न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को एक दिन की पुड्डुचेरी की यात्रा पर एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “कांग्रेस के पास फूट डालो और राज करो की नीति है। वे झूठ बोलने में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता हैं।” दरअसल पीएम मोदी उस घटना का जिक्र कर रहे थे जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला मछुआरे की शिकायत का गलत अनुवाद किया गया था। ये भी पढ़ें – PM Modi ने बताया केन्द्र बेचेगा 100 सरकारी कंपनियां, मिलेगें इतने पैसे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ दिन पहले, पूरे देश ने एक वीडियो देखा। एक असहाय महिला चक्रवात और बाढ़ के दौरान पुडुचेरी सरकार और सीएम की उपेक्षा के बारे में शिकायत कर रही थी … राष्ट्र को सच्चाई बताने के बजाय, पूर्व पुडुचेरी सीएम ने एक महिला के शब्दों का गलत अनुवाद किया।
गौरतलब है कि एक महिला मछुआरे ने राहुल गांधी से सीएम नारायणसामी की शिकायत करते हुए कहा था कि चक्रवात ने दौरान हमे किसी ने भी कोई समर्थन नहीं दिया। यहां तक कि उन्होंने सीएम भी चक्रवात के दौरान हमसे मिलने नही आये थे?” ये भी पढ़ें – PM Modi ने बताया केन्द्र बेचेगा 100 सरकारी कंपनियां, मिलेगें इतने पैसे
महिला के इस सवाल का गलत अनुवाद करते हुए पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने राहुल गांधी को बताया कि महिला ने कहा, “चक्रवात निवार के दौरान, मैं [मुख्यमंत्री] आया और क्षेत्र का दौरा किया, मैंने उसे राहत दी। वह वही बता रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा कि सीएम महिला की आंखों में दर्द नहीं देख पाए और गलत अनुवाद दिया।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के मत्स्य मंत्रालय के झूठ का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता ने कहा कि वह मत्स्य पालन के लिए एक मंत्रालय बनाएंगे। मुझे झटका लगा क्योंकि मौजूदा सरकार में 2019 में यह मंत्रालय पहले ही बनाया जा चुका है।”
पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित पुडुचेरी के लॉस्पेट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी को ‘हाई कमान’ कहते हुए चुटकी ली।
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस की हाई कमान सरकार ने सहकारी समितियों का प्रबंधन ठीक से नहीं किया। मैं गुजरात से आता हूं, जहां सहकारी आंदोलन ने कई लोगों का जीवन बदल दिया है। एनडीए सरकार सहकारी क्षेत्रों को पुडुचेरी में जीवंत बनाने के लिए काम करेगी।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “पुडुचेरी एक ऐसी सरकार का हकदार है, जिसकी आलाकमान पुडुचेरी के लोग हैं, दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं का एक छोटा समूह नहीं है।” ये भी पढ़ें – PM Modi ने बताया केन्द्र बेचेगा 100 सरकारी कंपनियां, मिलेगें इतने पैसे
उन्होंने पूर्व पुड्डुचेरी के सीएम पर भी हमला करते हुए कहा, “2016 में, पुडुचेरी में लोगों की सरकार नहीं बनी। उन्हें ऐसी सरकार मिली जो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की सेवा में व्यस्त थी, उनकी प्राथमिकताएं अलग थीं। आपका पूर्व सीएम पार्टी के शीर्ष नेताओं की चप्पल उठाने में माहिर था।”
प्रधानमंत्री ने संसद में कांग्रेस की निम्न सीटों का भी उल्लेख किया।
पुडुचेरी में भाजपा की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि “पूरे भारत में लोग कांग्रेस को खारिज कर रहे हैं, संसद में उनकी सीटें सबसे कम हैं। सामंती राजनीति, वंशवाद की राजनीति, संरक्षण की राजनीति की संस्कृति समाप्त हो रही है। भारत युवा, आकांक्षी और दूरदर्शी है।”
पुडुचेरी के लिए पीएम मोदी का बेस्ट घोषणापत्र
पीएम मोदी ने आगे कहा, “अगर आप मुझसे पुदुचेरी के लिए अपना घोषणापत्र साझा करने के लिए कहेंगे, तो मैं कहूंगा- मैं पुदुचेरी को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहता हूं। एनडीए पुडुचेरी को BEST बनाना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि BEST से मेरा मतलब, B से बिज़नेस हब, E से एजुकेशन हब, S से स्पिरिचुअल हब और T से टूरिस्ट हब है। “
यह पीएम मोदी की यहां दूसरी यात्रा है। गौरतलब है कि ऑरोविले अंतर्राष्ट्रीय परियोजना (Auroville International project) के गठन की स्वर्ण जयंती में भाग लेने के लिए उन्होंने 25 फरवरी 2018 को दौरा किया था। ये भी पढ़ें – PM Modi ने बताया केन्द्र बेचेगा 100 सरकारी कंपनियां, मिलेगें इतने पैसे