न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज योग दिवस के अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट से भारी विवाद (Heavy Controversy) खड़ा हो गया। अभिषेक मनु सिंघवी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्वीट कर लिखा कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।
अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट में एक नयी बहस को जन्म दे दिया। योग गुरु बाबा रामदेव ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’ ईश्वर, अल्लाह, खुदा और भगवान सब एक ही है। ऐसे में ॐ का उच्चारण करने से क्या दिक्कत है। हम योग करने के दौरान किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। सभी को योग करना चाहिये जिसके बाद सभी को एक ही परमात्मा का साक्षात्कार होगा।
गौरतलब है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत समेत दुनिया भर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तड़के सुबह इस अवसर पर लाइव संबोधन (live address) के माध्यम से एम योगा ऐप लॉन्च करने की बात कही। जिसकी मदद से दुनिया भर के लोग अलग-अलग भाषाओं में योग सीख सकेंगे।