न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिये कांग्रेस (Congress) आज (12 सितंबर 2023) स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेगी। पार्टी नेताओं के मुताबिक नई दिल्ली (New Delhi) में कांग्रेस वॉर रूम में होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश पीसीसी प्रमुख कमल नाथ (Kamal Nath), मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), मध्य प्रदेश के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कई दिग्गज नेता भी इसमें शामिल होंगे। बैठक में राज्य कांग्रेस इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य और एआईसीसी के सह-प्रभारी मौजूद रहेंगे।
बता दे कि मध्य प्रदेश के लिये कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज शाम छह बजे दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम में होगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में सिर्फ ढाई महीने बचे हैं, जिसके चलते कांग्रेस ने राज्य में अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। देश की पुरानी पार्टी ने राज्य में चुनाव से पहले कई वादों का भी ऐलान किया है। पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी की लगातार हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP- Bharatiya Janata Party) ने पिछले महीने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के लिये अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां राज्य के 230 विधानसभा सदस्यों को चुनने के लिये इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। एमपी ही एक ऐसा राज्य है जहां बीजेपी सत्ता पर काबिज है। मध्य प्रदेश में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और बीजेपी को 109 सीटें मिलीं।
हालांकि साल 2020 में कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया, जिसके बाद कुछ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) दोबारा मुख्यमंत्री बने।