न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कोरोना (Corona) के इन हालातों के बीच देशभर में आईसीयू बेड्स, रेमीडिसीवर इंज़ेक्शन, ऑक्सीजन और जरूरी इंफास्ट्रक्चर की भारी कमी बनी हुई है। भले ही केंद्र सरकार राज्यों की मदद करने के लाख दावें कर ले, लेकिन कई राज्यों के हालात काफी चिंताज़नक बने हुए है। हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भारी चिंता ज़ाहिर की है। उन्होनें कहा कि, हालात काफी भयानक बनते दिख रहे है। ऑक्सीजन की डिमांड इतनी बढ़ गयी है कि हमें केन्द्र सरकार से इसी भीख मांगने के लिये गृहमंत्री तक से गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।
उन्होनें आगे कहा कि, प्रदेश में ऑक्सीजन और जरूरी चीज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये हमने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) के चीफ़ सैकेटरी तक से बात करनी पड़ी। मदद के लिये राजस्थान सरकार हर दरवाज़ें पर दस्तक दे रही है। सिर्फ पांच ऑक्सीजन टैंकरो के लिये भी गृहमंत्री से बात करनी पड़ रही है। केंद्र सरकार से मेरी दरख्वास्त है कि हालातों की गंभीरता को भांपे। कहीं भी ऐसे हालात न बनने दे कि टीके, बेड्स, आईसीयू और ऑक्सीजन की कमी से किसी जान चली जाये। हम राजस्थान में सभी जरूरी संसाधनों को इकट्ठा करने पर जोर दे रहे है।
केंद्र सरकार से अपील करते हुए उन्होनें कहा कि, मोदी सरकार राजस्थान के कोरोना संक्रमितों की तादाद को देखते हुये ऑक्सीजन सहित दूसरे जरूरी उपकरण मुहैया करवाये। सभी लोगों की जान बेशकीमती है। किसी के साथ भी गलत नहीं होना चाहिये। इस मुश्किल घड़ी में हमारी सरकार प्रदेश की आम जनता को सभी मेडिकल सुविधायें मुहैया करवाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हाल ही में कर्नाटक के चामराज नगर (Chamraj Nagar, Karnataka) के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण करीब 24 लोगों की मौत हो गयी। जिस पर अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया।