न्यूज़ डेस्क (शिवानी त्यागी): कोरोना (Corona) के संक्रमण के चलते यूपी के मेरठ शहर को पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस वक़्त मेरठ (Meerut) हॉटस्पॉट होने के साथ रेड जोन की लिस्ट (Red Zone list) में शुमार है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक बीते रविवार 263 टेस्ट किये गये। इस दौरान 238 सैम्पलों का टेस्ट हो पाया। 238 में से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। वायरस पॉजिटिव लोगों में एक नवजात भी शामिल है। डीएम मेरठ के आदेश पर चिकित्सों की एक टीम ने नवीन मंडी में कारोबारियों के सैम्पल लिये जिनमें 25 लोग संक्रमित पाये गये है। इनमें से 12 मंडी में रोजाना काम करने वाले आढ़ती थे। फिलहाल पूरे मेरठ से 142 इंफेक्शन के मामले सामने आये है। लॉकडाउन लागू होने के बाद मेरठ में एक दिन में रिकॉर्ड 25 इंफेक्शन के मामले सामने आये। जिनमें से एक की मौत भी हो चुकी है।
एकाएक मामले में बढ़ोत्तरी को देखते हुए डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा ने किसी भी तरह की छूट देने से मना कर दिया। साथ ही कहा कि अगले आदेश तक कोई भी दुकान या मार्किट नहीं खुलेंगे। इस बीच जिलाधिकारी ने लोगो से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में मुख्य विकास अधिकारी हालातों की समीक्षा कर प्रशासन को अवगत करायेगें। अगले आदेशों तक सभी निजी और सरकारी कार्यालयों को बंद रखने की भी सरकारी हिदायत जारी की गयी है।