Corona in Ambedkar Nagar District: कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर पुलिस हुई सख़्त, बढ़ायी निगरानी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिला में तेजी से पांव पसारते कोरोना संकट (Corona in Ambedkar Nagar District) को देखते हुए जिला पुलिस भी प्रो-एक्टिव मोड मे आ गयी है। जिला अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और एडिशनल सुपरिटेनडेंट ऑफ पुलिस संजय राय के दिशा-निर्देश और कुशल निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने दवाईयों, ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। कालाबाज़ारी करने वाले लोगों पर खास दबिश देने के लिये जिला पुलिस ने मुख़बिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। अन्तर्राज्जीय वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है।

इसी क्रम में जिले के कई प्रमुख इलाकों बसखारी, अकबरपुर, गोसांईगंज, जहांगीरगंज, देवरिया बाज़ार, राजेसुल्तानपुर, इन्दईपुर, हंसवर और आलापुर में उन लोगों के पुलिस खास मुहिम छेड़ रखी है, जो लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर बेमतलब सड़कों पर घूम रहे है। पुलिस ने कई मोटरसाइकिल सवारों को चेतावनी देकर छोड़ा, कईयों पर जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही सबको हिदायत दी गयी कि, भविष्य कोई ऐसी हरकत दुबारा करता पाया गया तो उसे महामारी अधिनियम के तहत न्यायिक अभियोग (Judicial prosecution under epidemics act) का सामना करना पड़ेगा।

जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोगों भारी लापरवाही करते हुए तफरीह कर रहे है। जिसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने पुलिस टीम को बैरिकेटिंग और सख़्ती बरतने के आदेश जारी किये। इसी के तहत बसखारी बाज़ार के पश्चिमी चौराहे और किछौछा दरगाह के आसपास सघन चेकिंग अभियान (Intensive checking campaign) चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने राहगीरों और बाइक सवारों से 15 हज़ार रूपये का जुर्माना भी वसूला। साथ ही पुलिस दल ने इलाके में घूम घूमकर लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति सचेत भी किया। लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस ने लोगों से बेवज़ह ने घूमने की अपील की, साथ ही तयशुदा समय पर दुकान खोलने और बंद करने के भी निर्देश दिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More