Corona Infection: IIT कानपुर की स्टडी में हुआ खुलासा, रोजाना 5 लाख मामलों के साथ अक्टूबर-सितम्बर के बीच बनी रहेगी संक्रमण की तीसरी लहर

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): देश में आने वाले महीनों के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की तीसरी लहर आने की खबरों के बीच IIT कानपुर के रिसर्चर की एक टीम द्वारा की गयी एक नयी स्टडी में कहा गया है कि सितंबर से अक्टूबर तक भारत में वायरस इंफेक्शन की तीसरी लहर अपना असर दिखायेगी। जिसकी पुख़्ता संभावना है।

इस स्टडी से जुड़े प्रोफेसर राजेश रंजन और प्रोफेसर महेंद्र वर्मा के मुताबिक तीसरी लहर के बारे में नीति निर्माताओं और जनता के बीच गंभीर चिंता पसरी हुई है। इसके मद्देनज़र हमने एसआईआर मॉडल और महामारी की दूसरी लहर के मानकों का इस्तेमाल करते हुए हम नतीज़न संभावित तीन हालातों पर पहुँचे है।

स्टडी में आगे बताया गया है कि, 15 जुलाई तक देश पूरी तरह अनलॉक हो चुका होगा। जिसके तहत पहले संभावित चरण में अक्टूबर में तीसरी लहर अपने चरम पर होगी लेकिन दूसरी लहर के मुकाबले इसका असर कम होगा। दूसरे परिदृश्य में वायरस म्यूटेंड (Virus Mutant) होगा जिसका पीक दूसरे लहर से कहीं ज़्यादा हो सकता है। जो कि संभवत: सितंबर में सामने आयेगा। तीसरे परिदृश्य में सख़्त इंटरवेशन की दरकार होगी। तीसरी लहर की रफ्तार को सामाजिक दूरी का इस्तेमाल करते हुए अक्टूबर तक टाला जा सकता है। तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले कम ही लोगों को अपनी चपेट में लेगी।

गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर की टीम के एक आकलन के मुताबिक कुछ पूर्वोत्तर राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम आदि) को छोड़कर पूरे देश में दूसरी लहर का प्रभाव काफी कम हो गया है। ज़्यादातर राज्यों में सकारात्मकता दर 5% से कम है, लेकिन केरल, गोवा, सिक्किम और मेघालय अभी भी 10% से अधिक की सकारात्मकता दर दर्ज की जा रही हैं।

स्टडी के नतीज़े जारी करने के दौरान एक बयान में कहा गया कि, भारत में औसत दैनिक मामलों की तादाद में काफी कमी आई है। 19 जून तक ये लगभग 4 लाख के मुकाबले अब 63,000 पर आ गयी है। हालाँकि, केरल, गोवा, सिक्किम, मेघालय में अभी भी उच्च दैनिक टीपीआर (>10%) है। मौजूदा हालातों में स्टडी के लिये इस्तेमाल किये गये मॉडल में टीकाकरण को शामिल नहीं किया गया है। जिसके कारण संक्रमण की रफ्तार में कमी आयी है। टीकाकरण के साथ संशोधित मॉडल (Modified Model) और उस पर हाल के डेटा के साथ काम किया जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More