न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): भारत में कोरोना मामलों में तेजी (Corona Surge) देखते हुए अमेरिकी राज्य विभाग के सलाहकार ने चेतावनी जारी करते हुए भारत यात्रा को जोखिम के 4 लेवल की श्रेणी में डाल दिया है। राज्य विभाग के सलाहकार के मुताबिक मौजूदा हालातों में अमेरिकी नागरिकों द्वारा भारत की यात्रा करना किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं है। इसलिये लेवल 4 के यात्रा चेतावनी जारी की गयी है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत में कोरोनो के बिगड़ते गंभीर हालातों के कारण मेडिकल सुविधायें काफी सीमित है। अमेरिका से बाहर निकलने के इच्छुक अमेरिकी नागरिकों को अब उपलब्ध कर्मिशियल विकल्पों पर गौर करना चाहिये। अमेरिका के लिये रोजाना की सीधी उड़ानें पेरिस और फ्रैंकफर्ट रूट (Paris and Frankfurt Route) से उपलब्ध हैं।
नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि कोविड-19 मामलों में इज़ाफे की वज़ह से भारत में सभी तरह की मेडिकल देखभाल तक पहुंच गंभीर रूप से सीमित हो रही है। ऐसे हम अमेरिकी नागरिकों से गुज़ारिश करते है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिये दूतावास द्वारा तैयार STEP (स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम) का इस्तेमाल करें
दूतावास ने अपने बयान में अमेरिकी नागरिकों को यात्रा प्रतिबंधों से जुड़ी अपडेटिड जानकारी के लिये भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट करने को कहा है। साथ ही अमेरिकी दूतावास (American embassy) ने कहा कि कोविड-19 के नये मामले और मौतें पूरे भारत में तेजी से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं।अस्पताल कोविड-19 और गैर कोविड-19 संबंधित रोगियों के लिये सप्लाई, ऑक्सीजन और बेड की कमी की रिपोर्ट कर रहे हैं। अमेरिकी नागरिक कुछ शहरों में जगह की कमी के कारण अस्पतालों में एडमिट से इनकार कर रहे हैं। जबकि कुछ राज्यों ने कर्फ्यू लागू किया है और अन्य कुछ राज्यों ने आवगमन पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे है।
इस बीच, भारत ने गुरुवार (29 अप्रैल) को 3,79,257 नये कोविड-19 मामले सामने आये। साथ ही 3645 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। महामारी शुरू होने से लेकर अब तक कुल 1,83,76,524 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 2,69,507 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 1,50,86,878 लोग वायरस संक्रमण को मात देकर सेहतमंद हो चुके है। फिलहाल देशभर में कुल 30,84,814 एक्टिव केस है। अब तक कुल 2,04,832 लोग वायरस इंफेक्शन के कारण अपनी जान गंवा चुके है। इसके साथ ही कुल 15,00,20,648 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।