न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): कोरोना संक्रमण की नयी लहर (New wave of corona infection) इस समय पूरे उफान पर है। आज केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़े बताते हैं कि, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 115736 नये मामले सामने आये। साथ ही इसी दौरान 630 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा हालातों में देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों (Corona Active Cases) की तादाद 8,43,473 है। इसके साथ ही देश भर में संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 12,801,785 तक जा पहुँचा है। इसी फेहरिस्त में संक्रमण की चपेट में आकर मरने वाले की तादाद अब 166177 तक जा पहुँची है।
इसी क्रम में बीते 24 घंटों के दौरान 59,856 लोग संक्रमण को मात देकर पूरी तरह सेहतमंद हो चुके हैं। दूसरे मोर्चे पर संक्रमण से एहतियात और बचाव कार्य की मुहिम भी पूरे देश में तेजी से फैलाई जा रही है। जिसके तहत टीकाकरण अभियान को जोर शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब तक देश भर में कुल लोगों 8,70,77,474 को वायरस इन्फेक्शन से बचने के लिए टीका लगाया जा चुका है। वायरस की टेस्टिंग, ट्रैकिंग, सैंपलिंग और मोबिलाइजेशन पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने (Indian Council of Medical Research) खास नज़रें बनायी हुई है।
बीते 24 घंटों के दौरान 12,08,329 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया जा चुका है। इस तरह देश में अब तक कुल मिलाकर 25,14,39,598 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिये जा चुके है। देशभर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से दर्ज किये जा रहे है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना का कहर खुलकर देखा जा रहा है। जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 10226 संक्रमण के नये मामले दर्ज किये गये। साथ ही इसी दौरान 58 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक पूरे जिले में 10340 लोगों की मौत कोरोना इंफेक्शन के कारण हो चुकी है।