न्यूज डेस्क (निकुंजा राव): दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के मामलों में एकाएक हुए इज़ाफे के कारण अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में होली और दूसरे सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिये है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार (23 मार्च) को कहा कि दिल्ली में आगामी त्योहारों जैसे होली और नवरात्रि पर कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा।
आदेश मे कहा गया कि आगामी त्योहारों जैसे होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि आदि को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि उत्सवों और समारोहों के लिए किसी तरह की मंजूरी ना जारी करे। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों जैसे मैदानों, पार्कों, बाजारों और धार्मिक स्थानों पर पंडाल लगाने, उत्सव मनाने और समारोह करने की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का रैंडम सैम्पलिंग टेस्ट (आरएटी/आरटी-पीसीआर) करने के भी आदेश जारी किये। इस मुहिम के तहत उन लोगों का खासतौर से टेस्ट होगा, जो कि तेजी बढ़ते कोरोना संक्रमण वाले राज्यों से आ रहे है। रैंडम सैम्पलिंग टेस्ट सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, इंटर स्टेट बस टर्मिनलों पर किया जायेगा। राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध की ये कवायद उस वक़्त लगायी गयी। जब बीते मंगलवार दिल्ली में कोविड संक्रमित 1,101 लोगों को मामले दर्ज किये गये। इसी क्रम में बीते सोमवार को राजधानी दिल्ली में कुल 888 संक्रमण के नये मामले सामने आये थे। महामारी शुरू होने से अब तक दिल्ली में कुल 6,49,973 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले दर्ज किये गये।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बीते मंगलवार तक 620 संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके है। बीते मंगलवार को दिल्ली में 4,411 इंफेक्शन के एक्टिव केस थे। संक्रमण की दर 1.31 फीसदी दर्ज की गयी। साथ ही कुल दर 4.65 फीसदी के आंकड़े के आसपास दर्ज की गयी। इस मुद्दे पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ समय पहले रोजाना 200 मामले सामने आ रहे थे। मौजूदा हालातों में वायरस इंफेक्शन एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। इसी मसले को ध्यान रखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते सोमवार को हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर ज़्यादा से ज़्यादा उन लोगों का रैंडम सैम्पलिंग टेस्ट करने के निर्देश दिये जो कि उन राज्यों से दिल्ली में आ रहे है, जहां कोरोना के मामले तेजी से दुबारा फैल रहा है।