न्यूज डेस्क (निकुंजा राव): तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों की सरकारें सख़्त कदम उठा रही है। जिनमें खासतौर से महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब की सरकारें शामिल है। महाराष्ट्र नंदुरबार में आज से 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अपने स्तर पर निर्णय लेकर अमलीजामा पहनाये। जिसके तहत नंदुरबार 16 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया। यहां से रोजाना 400 कोरोना के मामले सामने आ रहे है। इसके तहत लोकल मार्केट, मॉल्स, सिनेमाघर और धार्मिक स्थल बंद रहेगें। जिला प्रशासन ने ये कवायद शुरू करने से पहले स्थानीय गैर सरकारी संस्थाओं, आरडब्ल्यूए और कई दूसरे संगठनों से विस्तृत चर्चा की।
इसी क्रम में सीएम विजय रूपाणी की अगुवाई में राजकोट, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में रात्रि कर्फ्यू पहले की तरह 15 अप्रैल लागू रहेगा। गुजरात होम डिपार्टमेंट के एडिशनल मेन सेक्रेटरी ने इन चारों महानगरों में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पहले से जारी नियम 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे। इसके बाद हालातों की समीक्षा करते हुए इनमें बदलाव किया जा सकेगा।
ठीक इसी तरह पंजाब सरकार ने भी कई बड़े एहतियाती कदम उठाये। कैप्टन अमरिंदर सरकार ने लागू पाबंदियों को 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। इसका फैसला हाल ही में हुई समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया। जारी नियमों के तहत स्कूल-कॉलेज, होटल, मॉल्स, सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स को 10 अप्रैल तक बंद रखा जायेगा। जिन इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है, वहां कर्फ्यू पूर्ववर्ती नियमों के साथ जारी रहेगा।
कुछ इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फैसला किया जशपुर, सरगुजा, सुकमा, सूरजपुर और रायपुर में बीती रात मंगलवार से ही रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया। माना जा रहा है कि अगर ये कदम कारगर ना रहा तो सरकार राज्य में लॉकडाउन का कड़ा फैसला ले सकती है। जिसकी फिलहाल अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी। दंतेवाड़ा, रायगढ़ कोंडागांव, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, बालोद, दुर्ग, रायपुर और बेमेतरा में दुकानें और कमर्शियल एक्टिविटी रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बंद रखी जायेगी। जगदलपुर जांजगीर चंपा कोरिया अंबिकापुर और सूरजपुर में रात 8:00 बजे से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं पर पाबंदियों के नियम लागू नहीं होंगे।