न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (11 जून 2021) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना अपडेट (Corona Update) के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दर गिरावट जारी है। इसी क्रम में लगातार चौथे दिन एक लाख से कम दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा देखा गया। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 91,702 कोरोना के नये मामले दर्ज किये गये। जिसके साथ अब संक्रमितों की कुल तादाद 2,92,74,823 तक पहुंच चुकी है।
देश में एक्टिव केस लोड में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिसके तहत पिछले 24 घंटों में बीते दिन के मुकाबले 46,281 कम मामले दर्ज किये गये। जिसके बाद 11,21,671 लोग संक्रमण से अभी भी जूझ रहे है। मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 5.14 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि एक (बीते गुरूवार 10 जून 2021) दिन का पॉजिटिविटी रेट 4.49 देखा गया। गौरतलब है कि ये आंकड़ा लगातार 18 दिनों से 10 फीसदी से भी कम पर बना हुआ है।
इस Corona Update में दिखा बेहतरीन रिकवरी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रोजाना संक्रमण को मात देकर सेहतमंद होने वाले लोगों की तादाद में इज़ाफा हो रहा है। बीते 29 दिनों से रोजाना सामने आने वाले इंफेक्शन में मामलों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,34,580 लोग संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो चुके है। जिसके बाद इंफेक्शन को मात देने वालों का आंकड़ा 2,77,90,073 तक पहुंच गया है। फिलहाल नेशनल रिकवरी रेट बढ़कर 94.93 फीसदी हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 3,403 लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दमतोड़ा। जिसके बाद महामारी शुरू होने से लेकर अब तक मरने वालों की तादाद बढ़कर 3,63,079 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना टेस्टिंग के लिये अब तक 37,42,42,384 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है। जिनमें से 20,44,131 सैंपल्स का टेस्ट बीते गुरूवार (10 जून 2021) को किया गया। देश भर में अब तक 24,60,85,649 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी है।