न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना के केसों (Corona Cases) में भारी उछाल जारी है। इसी क्रम में नागपुर प्रशासन ने लोगों को भीड़ भरे बाजारों में लोगों को ज्यादा समय बिताने से रोकने के लिए अनोखा फैसला लिया। जिसके तहत भीड़-भाड़ वाले बाजारों में जाने के लिए लोगों को एक घंटे का टिकट खरीदना पड़ेगा, जो कि पांच रूपये का होगा। लोग टिकट खरीदकर बाज़ार में एक घंटे खरीदारी कर सकेगें। हालांकि अगर कोई एक घंटे से ज्यादा वक्त बाज़ार में बिताता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
मौजूदा वक़्त में इस तरीके का इस्तेमाल एक्सपेरिमेंटल तौर पर किया जा रहा है। नागपुर में ये व्यवस्था शालीमार, तिलक रोड, बादशाही कॉर्नर, धूमल पॉइंट, मेन रोड, शिवाजी रोड, मेन मार्केट कमेटी और सिटी सेंटर मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में लागू हुई। कोरोना गाइडलाइंस से जुड़े इस एक्सपेरिमेंट को नासिक नगर निगम और पुलिस द्वारा अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, COVID-19 के मामलों में उछाल को देखते हुए राज्य में जल्द ही रेस्तरां और सिनेमा हॉल बंद करने पर ठोस फैसला लिया जाय़ेगा। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से शालीनता बरतने और कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की।