न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कोरोना वायरस इंफेक्शन (Corona virus infection) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच, आज को भारतीय स्टेट बैंक ने एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें कहा गया कि आने वाले दिनों में देश में कोरोनो वायरस के हालात काफी ज़्यादा चिंताजनक हो सकते है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि, बीते 15 फरवरी से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में दस्तक दे दी है। संभावित रूप से इसका असर आने वाले 100 दिनों तक कायम रहेगा। पिछले साल के आंकड़ों और उसके पैटर्न को आधार बनाते हुए दावा किया गया कि अप्रैल महीने के दौरान कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर अपनी चरम सीमा पर पहुंच सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी 28 पृष्ठों वाली इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि- टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाकर हालातों को बिगड़ने से बचाया जा सकता है। महामारी को नियंत्रित करने में भारत की कोशिशें काफी बेहतरीन रही। साथ महामारी के मद्देनज़र लगाये गये लॉकडाउन या प्रतिबंध पूरी तरह बेअसर रहे है। COVID-19 महामारी के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण एकमात्र कारगर तरीका है, इस महामारी पर काबू पाने का ।हालातों को काबू में करने के उपायों का सुझाव देते हुए, रिपोर्ट में राज्यों में टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने की भी बात कही गयी है।
एसबीआई की रिसर्च टीम ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि, अगर रोजाना होने वाले मौजूदा टीकाकरण की रफ्तार को 34 लाख से बढ़ाकर 40-45 लाख कर दिया जाता है, तो 45 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों का टीकाकरण चार महीने में पूरा किया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 23 मार्च तक के रुझानों के आधार पर भारत में दूसरी लहर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या लगभग 25 लाख तक जा सकती है। फिलहाल अभी संक्रमण के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 50,000 से ज़्यादा इंफेक्शन के नये मामले सामने आये है। जिलों के आधारों पर विश्लेषण करने से पता लगा कि 15 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। इन 15 जिलों में ज्यादातर शहरी इलाके है। ग्रामीण जिलों में कोरोनो वायरस का फैलाव लगभग रूका हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में COVID-19 संक्रमण के 53,476 नये मामले दर्ज किये गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 1,17,87,534 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके है। लगातार पिछले 15 दिनों से एक्टिव केसों के संख्या कुल 3,95,192 के पार पहुँच चुकी है। देश में अब तक पांच करोड़ तीस लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। फिलहाल महाराष्ट्र में रोजाना लोग सबसे ज़्यादा कोरोना इंफेक्शन के चपेट में आ रहे है।