Corona Update: रिकवरी दर हुई 97.22 फीसदी, टेस्टिंग कैपेसिटी में भी हुआ खासा इज़ाफा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना अपडेट (Corona Update) के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर से कोरोना के नये 37,154 मामले दर्ज किये गये। फिलहाल भारत में कोविड-19 का एक्टिव केसलोएड 4,50,899 है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.46 प्रतिशत हैं।

इसी क्रम में कोरोना संक्रमण के कारण 724 लोग पिछले 24 घंटों में अपनी जान गवां चुके है। जिसके अब तक देशभर में कुल मृत्यु दर 4,08,764 तक पहुंच चुकी है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3,00,14,713 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके है। साथ ही पिछले 24 घंटों में 39,649 लोगों की इंफेक्शन से रिकवरी हुई है। इसके साथ ही देश की रिकवरी दर 97.22 प्रतिशत पह पहुँच चुकी है।

बीते हफ़्ते का वीकली इंफेक्शन पॉजिटिविटी रेट (Infection Positivity Rate) 5 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया गया और मौजूदा वक़्त में ये 2.32 प्रतिशत है। इसके अलावा रोजाना का पॉजिटिव रेट 2.32 फीसदी पर पहुँच गया है, जो लगातार बीते 21 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक देशभर में 43.23 करोड़ सैम्पलों की कोरोना टेस्टिंग हुई है, ये आंकड़ा साफ दिखाता है कि टेस्टिंग कैपेसिटी में काफी इज़ाफा दर्ज किया गया है।

देश में इस साल 16 जनवरी को अपना कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अब तक 37,73,52,501 वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी है, जिसके तहत पिछले 24 घंटों में 12,35,287 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More