न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): आज (27 अप्रैल 2021) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये कोरोना अपडेट (Corona Update) में बीते 24 घंटों के संक्रमण आंकड़ों में मामूली सी गिरावट देखी गयी है। आंकड़ों के मुताबिक 319,435 कोरोना वायरस के नये केस दर्ज किये गये है। इसी दौरान 2,764 लोगों ने इंफेक्शन (Infection) के चलते ज़िन्दगी गंवा दी। रोजाना संक्रमण के सामने आने वाले आंकड़ों में गिरावट आयी है। इस डेटा के साथ ही अब कुल देशभर में 17,625,735 लोग कोरोना इंफेक्शन के चपेट में आ चुके है। जिनमें से 200,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश भर में लगभग 2.9 मिलियन वायरस इंफेक्शन के एक्टिव केस है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु इन आठ राज्यों में एक लाख से ज़्यादा वायरस इंफेक्शन एक्टिव केस (Active case) है।