न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): देश में Corona की दूसरी घातक लहर के बीच आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण पंजीकरण खोल दिया गया है। टीकाकरण पंजीकरण (Vaccination registration) की पूरी प्रक्रिया CoWIN पर शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि, टीकाकरण के तीसरे चरण यानि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन लगवाने के पात्र होगें।
18 वर्ष से अधिक आयु के लोग आज से यानि 28 अप्रैल से CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu ऐप पर पंजीकरण करवा सकेगें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनोक्यूलेशन प्रक्रिया (Inoculation process) और दस्तावेज़ों की प्रक्रिया को पूर्ववती तौर पर रखा गया है। इसके साथ ही cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
चरण 1: वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home के माध्यम से Cowin Portal पर जाएं।
चरण 2: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और आपको मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिये एक ओटीपी मिलेगा।
चरण 3: ओटीपी दर्ज करने के बाद एक पेज खुल जायेगा, जहां आपको अपना नाम, आयु, लिंग और रिहायश का इलाका जैसे विवरण भरने होंगे।
चरण 4: पहचान प्रमाण के लिए एक फोटो आईडी की जरूरत होगी, जो आपके आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि हो सकता है।
चरण 5: अपना पता दर्ज करने और पिन कोड दर्ज करने के बाद आपको अपने इलाके के अस्पताल दिखायें जायेगें। जहाँ से आप अपनी सुविधानुसार वैक्सीन सेन्टर चुन सकते हैं। आपको सरकारी सुविधाओं के साथ निजी अस्पतालों में टीकाकरण करने का भी विकल्प मिलेगा।
देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिये भारत सरकार ने 19 अप्रैल को COVID-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में आयु संबंधी ढील देने और तेजी लाने की घोषणा की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान देश भर में कुल 14.77 करोड़ से ज़्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बीते मंगलवार रात 8 बजे तक 24 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना टीके की खुराक हासिल कर चुके है।