Corona Vaccination: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 1 मई से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लगेगा टीका

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 मई से टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला एक अहम बैठक के बाद लिया। इस फैसले से ही साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार अब जल्द से जल्द टीके की खुराक देश के बड़े वर्ग तक पहुंचाना चाहती है। सरकार का ये फैसला इसी मुहिम की शुरूआत भर है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये फैसला फार्मास्यूटिकल कंपनियों के प्रतिनिधियें और देश के नामचीन डॉक्टरों (Renowned doctors) की सलाह के बाद लिया।

जल्द ही इससे जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना संबंधित कार्यालयों में भेज दी जायेगी। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग खुद प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी करेंगे। फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि, आम जनता को वैक्सीन की कीमत चुकानी पड़ेगी या फिर इसके एवज में भुगतान करना पड़ेगा। गौरतलब है कि लंबे समय से कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस वैक्सीन के लिये तयशुदा आयु सीमा (Default Age Limit for Virus Vaccine) को कम करने के लिये केन्द्र से लगातार गुजारिश कर रहे थे। इस नियम के लागू होने के बाद अब 1 मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोग अपने आधार कार्ड वैक्सीन सेंटर्स में ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन हासिल कर सकेंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More