Corona Vaccination: अब व्हाट्सऐप से बुक किया जा सकेगा कोरोना वैक्सीन स्लॉट

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज ऐलान किया कि,  कोविड-19 टीकाकरण स्लॉट अब व्हाट्सएप पर आसानी से बुक किए जा सकते हैं। मंडाविया ने ट्विटर पर कहा कि मरीजों को व्हाट्सएप पर MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर ‘बुक स्लॉट’ संदेश भेजना होगा, ओटीपी वेरिफाईड करने के साथ निर्धारित स्टेप्स (Prescribed Steps) का पालन करना होगा।

उन्होनें ट्विट कर लिखा कि- नागरिक सुविधा के एक नये युग की शुरुआत। अब मिनटों में अपने फोन पर आसानी से कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करें। व्हाट्सएप पर MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर ‘बुक स्लॉट’ भेजें। ओटीपी वेरिफाईड (OTP verified) करें और स्टेप्स फॉलों करें। आज ही बुक करें: http://wa .me/919013151515,”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने इस महीने की शुरुआत में बताया कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र (Corona Vaccination Certificate) अब व्हाट्सएप के माध्यम से सेकंड के भीतर हासिल किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया के कार्यालय के मुताबिक जो कोई भी प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहता है, वो व्हाट्सएप पर +91-9013151515 नंबर पर 'कोविड प्रमाणपत्र' संदेश भेज सकता है और इसे हासिल कर सकता है।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया (Health Minister Mandaviya) के कार्यालय ने ट्वीट किया था कि, प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके आम आदमी के जीवन में क्रांति लाने के लिये! अब 3 आसान स्टेप्स में MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के जरिये कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करें। +91 9013151515 व्हाट्सएप पर 'कोविड प्रमाणपत्र' टाइप करें और भेजें ओटीपी दर्ज करें सेकंड में अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करें,"

गौरतलब है कि इससे पहले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को-विन पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग मोबाइल एप्लिकेशन (UMANG mobile app) से डाउनलोड किया जा सकता था। इसे प्रत्येक खुराक के बाद डाउनलोड किया जा सकता है (पहली खुराक के बाद प्रोविजनल प्रमाण पत्र और दूसरी खुराक के बाद अंतिम प्रमाण पत्र)। को-विन में टीकाकरण और टीकाकरण की स्थिति के सफल अपडेट के बाद लाभार्थी को भेजे गये एसएमएस में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र के लिये वेब लिंक भी उपलब्ध करवाये जाते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More