न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से कोरोना टीकाकरण का 4 फेज शुरू होगा। इसके तहत जो लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वो भी कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) के लिए पात्र होंगे। प्रकाश जावड़ेकर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार ने 1 अप्रैल से टीका 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीके का विकल्प खोलेगी। हम अनुरोध करते हैं कि सभी पात्रताधारक (Eligibility holder) लोग तुरंत पंजीकरण करवाकर टीकाकरण कराये। अब तक सिर्फ 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग और 45-60 वर्ष की आयु के वे लोग जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। उन्हें ही टीका लगता आया है।
केन्द्र सरकार के अनुमान के मुताबिक लगभग 27 करोड़ लोग इन श्रेणियों टीका हासिल कर सकेगें। कोई भी गंभीर हृदय रोगी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, एड्स से पीड़ित, गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग और दिव्यांगजनों को भी इस फेज में कोरोना इंजेक्शन लगवा सकेगें। ये कदम भारत में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र उठाया जा रहा है। भारत ने रोजाना 40,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किये गये हैं। भारत अब दुनिया में कोरोना महामारी से जूझ रहा तीसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है।
गौरतलब है कि भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को 3,006 टीकाकरण केंद्रों पर शुरू हुआ। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस सहित फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स (Front line corona warriors) का टीकाकरण किया गया। COVID-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च को उन लोगों के लिए शुरू हुआ, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों को भी वैक्सीन देने के प्रावधान सुनिश्चित किये गये, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में वैक्सीन खुराक अब तक 4.72 करोड़ लोगों को दे दी गयी है। बीते सोमवार को देशभर में 19,65,635 लोगों को कोरोना का टीका लगा। साथ ही महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान 80.90% नये मामले दर्ज किये गये। सोमवार शाम 7 बजे अब तक कुल 4,72,07,134 लोगों को वैक्सीन लगा दी गयी। इसी क्रम में 78,30,626 हेल्थकेयर वर्कर्स ने पहली और 49,30,888 हेल्थकेयर वर्कर्स ने दूसरे टीके की खुराक ली। अब तक 81,72,121 फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना वैक्सीन की पहली और 27,93,013 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी खुराक ले चुके है।