सावधान, क्या आपके पास Corona Vaccine बुकिंग का एसएमएस आया है?

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अगर आप कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिये रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे है तो, ये खब़र आपके लिये काफी अहम है। लाखों लोग रोजाना कोरोना टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा रहे हैं। ऐसे में कई जालसाज़ और हैकरों ने उनसे ठगी करने के नये तरीके इज़ाद किये है। साइबर क्रिमिनल फर्जी एपीके फाइलों के जरिए लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए उकसा कर रहे हैं। ऐसे में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने फर्जी CoWin वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप के बारे में लोगों को अलर्ट के साथ नई एडवाइजरी जारी की है।

वायरल हो रहे एसएमएस से ये फर्जी ऐप तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। सीईआरटी-इन ने इस मुद्दे पर जारी अपनी आधिकारिक सलाह में कहा कि एसएमएस संदेश में एक लिंक होता है, जो एंड्रॉइड बेस्ड डिवाइस (Android based device) में जालसाज़ी के लिये घुसपैठ करता है। जालसाज़ काफी शातिराना अंदाज़ में उन लोगों तक पहुँच बनाते हुए एसएमएस के जरिये लोगों तक लिंक पहुँचाते है, जिन्हें वैक्सीन की दरकार होती है। लिंक पर क्लिक करने के बाद सिलसिलेवार ढंग से डाउनलोड होने वाला ऐप गैर जरूरी मंजूरियां डिवाइस में मांगता है। इंस्टॉल होने के बाद ये यूजर्स के पसर्नल डेटा में सेंध लगा देता है। मौजूदा दौर में लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स कई तरह के एसएमएस का इस्तेमाल कर रहे है।

आमतौर पर एसएमएस रिसीवर को जालसाज़ फुसालते हुए सलाह देते है कि वे अपने स्मार्टफोन में पांच में से कोई भी ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ऐप्स को एपीके फाइलों के रूप में डाउनलोड किया जाता है ताकि स्कैमर आसानी से यूजरर्स के स्मार्टफोन में मैलवेयर इंजेक्ट कर सकें। फिलहाल ये एपीके फाइलें ऑनलाइन ठगी के लिये जमकर सर्कुलेट की जा रही है। Covid-19.apk, vaci_regis.apk, myvaccine_v2.apk, cov-regis.apk, vccin-apply.apk।

इनमें से किसी भी एपीके लिंक क्लिक करने के बाद Google Play Store या Apple App Store रीडायरेक्ट नहीं होता। जब इस पर टैप किया जाता है तो ये स्मार्टफोन में तुरंत डाउनलोड हो जाता है। कोई भी अधिकृत ऐप फोन पर तुरंत डाउनलोड नहीं हो सकता है। डाउनलोड होने से पहले ऐप फोन और यूजर्स से कुछ मंजूरियां मांगता लेकिन जब इनमें से किसी एक एपीके पर क्लिक किया जाता हैं तो ऐसा कुछ नहीं होता।

डेटा वॉयलेशन की ऐसी ठगी के वारदातों को रोकने के लिये यूजर्स को सलाह दी जाती है कि, किसी भी संदिग्ध सोर्सेज से कुछ भी डाउनलोड ना करें। फोन की सेटिंग के साथ सही सोर्सेज से ही डाउनलोड कॉन्टेंट को ट्यून-इन करें। हमेशा सेफ ब्राउज़र, बेहतर एंटी-वायरस और इंटरनेट फ़ायरवॉल (Internet firewall) का इस्तेमाल करना चाहिये। मौजूदा वक़्त में वैक्सीन के लिये CoWin पोर्टल ही आधिकारिक पोर्टल जहां से आम लोग कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन स्लॉट बुकिंग कर सकते है। CoWin पोर्टल पर पहुँचने के लिये cowin.gov.in पर विजिट करें। साथ ही आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करके भी रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।

इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी वैक्सीन ट्रैकर हैं, जो लोगों को वैक्सीन स्लॉट खोजने में मदद करते हैं। हालाँकि ये ऐप/वेबसाइट सिर्फ स्लॉट अपडेट मुहैया करवाते हैं, ताकि आम लोग आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More