न्यूज़ डेस्क (निकुंजा राव): आन्ध्रा प्रदेश में कुरनूल जिले में 11 महीने का शिशु कोरोना वायरस (Coronavirus) इंफेक्टिड पाया गया है। शिशु के परिजन नई दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए तब्लीगी ज़मात के मरकज़ में शमिल थे। फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों को क्वा रंटाइन कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन परिवार की स्वास्थ्य रिपोर्ट पर करीब से नज़र बनाये हुए है। शिशु की जांच के लिए मेडिकल टीम नियुक्त कर दी गयी है। 2 मई सुबह 8 बजे तक संक्रमण के कुल 1493 मामले सामने आये। 403 लोगों को इंफेक्शन से निजात मिली साथ ही 33 मौतें दर्ज की गयी। फिलहाल सूबे में 1,123 लोग इंफेक्शन की चपेट में है।
रेड ज़ोन (Red Zone)
कुरनूल (Kurnool), गुनटुर (Guntur), कृष्णा (Krishna), चिट्टूर (Chittoor), श्री पोट्टि श्रीरामुलु नेल्लूर (Spsr Nellore)
ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone)
वेस्ट गोदावरी (West Godavari), ईस्ट गोदवरी (East Godavari ), वाई.एस.आर (Y.S.R.), अंनतपुर (Anantapur), प्रकासम (Prakasam), श्रीकाकुलम (Srikakulam), विशाखापट्नम (Visakhapatanam)
ग्रीन ज़ोन (Green Zone)
विजयनगरम (Vizianagaram)