न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): गुजरात सरकार ने बीते मंगलवार (15 मार्च 2021) तेजी से बढ़ रहे COVID-19 मामलों पर लगाम कसने के लिए राज्य के चार बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया। 17 मार्च से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू की समय सीमा में दो घंटो का इज़ाफा भी किया गया है। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। ये प्रतिबंध 31 मार्च तक रहेगें।
मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में कोरोनोवायरस टास्क फोर्स की कोर कमेटी (Core Committee of Coronovirus Task Force) की बैठक में ये फैसला लिया गया। गुजरात में ये छठां मौका है, जब नाइट कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। इन शहरों में दीवाली के बाद कोविड इंफेक्शन के मामलों में उछाल देखा गया था। जिसके बाद पिछले साल नवंबर से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया। बीते सोमवार (14 मार्च 2021) को अहमदाबाद नगर निगम ने अगले आदेशों तक आठ वार्डों में रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद जोधपुर, नवरंगपुरा, बोदकदेव, थलतेज, गोटा, पालड़ी, घाटलोदिया और मणिनगर में दुकानें रात 10 बजे के बाद बंद करनी जरूरी होगा।
दुकानों के साथ-साथ इन सभी आठ वार्डों में रात 10 बजे के बाद रेस्तरां, मॉल, शोरूम, पान की दुकानें, क्लब, चाय स्टाल और हेयर सैलून को भी बंद करना के आदेश अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) ने जारी किये। राज्य में तकरीबन हर रोज कोरोना संक्रमण के 200 नए मामलें दर्ज किये जा रहे है। इसी क्रम में बीते सोमवार गुजरात में कोरोना वायरस के 890 नये मरीज सामने आये। जिसके बाद अब तक राज्य में कोरोना दर्ज मामले बढ़कर 2,79,097 हो गये। गुजरात मौजूदा हालातों में टॉप-5 राज्यों में शुमार है। जहां से संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने रहे है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट के बाद राज्य में सबसे ज्यादा Covid-19 के मामले सूरत से दर्ज किये गये हैं। परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु इन पांचों राज्यों से कोरोना केसों में भारी उछाल देखा जा रहा है। आंकड़ें बताते है कि देशभर में कोरोना के दर्ज मामलों का 78.41 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों की देन है।