COVID 19: दक्षिण कोरिया ने भेजी मदद, भारत पहुँचेगी मेडिकल राहत सामग्री

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): दक्षिण कोरिया से मेडिकल राहत सामग्री का पहला जत्था आज (9 मई 2021) इंचियोन शहर से रवाना हुआ ताकि भारत के चिकित्सा बुनियादी ढांचे पर दबाव डालने वाली कोविड (COVID 19) महामारी से निपटने में मदद मिल सके। इस मुद्दे पर सियोल में भारतीय दूतावास ने ट्विट कर लिखा, एक दोस्त दूसरे जरूरतमंद दोस्त के लिये। भारत और रिपब्लिक ऑफ साउथ कोरिया (Republic of South Korea) विशेष रणनीतिक साझीदार हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर्स और नेगेटिव प्रेशर कैरियर्स की पहली खेप आज इंचियोन से भारत के लिए रवाना हुई।

मौजूदा दौर में भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है। भारत के मेडिकल के बुनियादी ढांचें और  चिकित्सा कर्मचारियों को ये बुरी तरह पछाड़ रही है। जिससे देश बुरी तरह इस मोर्चें पिछड़ता दिख रहा है। यूके, रूस और अमेरिका सहित दुनिया भर के कई देशों ने भारत को मदद पहुँचायी है, क्योंकि भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे (Health infrastructure) की जरूरतों में इज़ाफा करने के संकट से जूझ रहा है। जो कि लगातार जारी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4,03,738 नये मामले सामने आये। साथ ही इसी दौरान 4000 से ज़्यादा लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गयी। आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना अपडेट के मुताबिक अब तक देशभर में 2,22,96,414 से ज़्यादा लोग वायरस इंफेक्शन (Virus infection) के चपेट में आ चुके है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More