न्यूज़ डेस्क (गौरांग यदुवंशी): कोरोना (Covid-19) महामारी का कहर विकसित देश ब्रिटेन और अमेरिका में लगातार बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में इसकी चलते क्रिसमस की छुट्टियां को 5 से घटाकर 1 दिन कर दिया गया है। इसके साथ स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए परेशानी का बड़ा सब़ब वायरस का नया स्ट्रेन (New strain of virus) बना हुआ है। जिसकी गुत्थी को अभी सुलझाया जा रहा है। फिलहाल इसकी संक्रामक क्षमता 70 फीसदी ज़्यादा मानी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि इसकी वज़ह से ब्रिटेन में संभावित रूप बेकाबू होने वाले हालात पर अभी लगाम कसी जा सकती है।
दूसरी ओर न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अमेरिका में हालात लगातार बिगड़ते दिख रहे है। जहां लगातार वायरस के कारण हर 33 सेकेंड में एक मौत हो रही है। पिछले के आंकड़ों पर गौर करे तो महामारी 18 हजार से ज़्यादा जिंदगियां लील कर 6.7 प्रतिशत से ज़्यादा की मृत्युदर पर कायम है। संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले रोड आइलैंड, कैलिफोर्निया और टेनेसी (Tennessee) से सामने आ रहे है। जानकार मान रहे है कि अमेरिका के कई राज्यों में सामुदायिक संक्रमण की प्रबल संभावनायें नज़र आ रही है। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन (Pfizer-Bioentec Vaccine) ने एशियाई देश सिंगापुर में दे दी है। सिंगापुर ने सघन टीकाकरण अभियान का खाका खींचते हुए अगले साल की तीसरी तिमाही तक अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। टीकाकरण अभियान के स्वैच्छिक रखा गया। अमेरिकी-जर्मन गठजोड़ से बनी ये वैक्सीन सबसे पहले ज्यादा जोखिम वाले लोगों, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरिर्यस, पैरामेडिकल स्टॉफ और सीनियर सिटीजंस को दी जायेगी। सिंगापुर ने इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने और वैक्सीन स्टोरेज चैन तैयार करने पर जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है।
ब्रिटेन और अमेरिका के हालातों का आकलन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि- ब्रिटेन से हवाई सफर के जरिये आने वाले सभी मुसाफिर कोरोना टेस्ट किया जायेगा। इस सिस्टम को आने वाले दो हफ़्ते तक कायम रखा जायेगा। केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली तमाम इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International flights) की लैडिंग पर रोक लगाये। इस मांग का केन्द्र सरकार ने तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिया। फिलहाल बीते सोमवार ब्रिटेन से आये लोगों को दस्ते में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके साथ ही यूके से आने वाले उड़ानों पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी गयी है।