न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): Crime News: हाल ही में सहारनपुर पुलिस लंबी चली मुठभेड़ के बाद चार शातिर मुज़रिमों को धरदबोचा। पुलिस ने उनसे पास से चोरी किया हुआ सरकारी तार बरामद किया। मामला बीते सोमवार (21 मार्च 2022) को सामने आया। 33/11 के0वी विद्युत उपकेन्द्र सम्भलहेडी (Power Sub Station Sambhalhedi) के जूनियर इंजीनियर सलिल कुमार ने थाना नानौता (Police Station Nanauta) में लिखित तहरीर दर्ज करवायी। उनकी शिकायत के मुताबिक बीती 11 फरवरी को रात के वक़्त गुडम्ब कृषि पोषक (फीडर) एच0टी0 11 के0वी0 विद्युत लाईन के 9 पोल जिनकी लंबाई लगभग 700 मीटर है वहां से गुजर रही एचटी लाइन को अज्ञात चोर काटकर ले गये है।
बता दे कि ये एचटी इलैक्ट्रिकल लाइन नरेश डाक्टर के खेत से लेकर मास्टर राकेश के खेत तक (ग्राम गुडम्ब) और अन्य एलटी लाईन जो ग्राम गुडम्ब में ही अमित के खेत से राजेन्द्र के खेत तक जाती है, उन हाईटेंशन ओवरहेड पावर लाइन (High Tension Overhead Power Line) को चोरों ने बेहद साफ से काटा। जूनियर इंजीनियर सलिल कुमार से मिली इस जानकारी की बुनियाद पर पुलिस ने धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही बेहद सरगर्मी से छानबीन और दबिश देने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इसी मामले में पुलिस का आज (24 मार्च 2022) बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुख़बिर की सूचना पर पुलिस ने आज तड़के सुबह जंगल ग्राम कचराई पर दबिश दी। इस दौरान चार संदिग्ध लोगों को पकड़ने की कोशिश की गयी, जिसके बाद संदिग्धों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लंबी चली मुठभेड के बाद पुलिस ने चार अभियुक्तों पर काबू पाते हुए उन्हें गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गये अभियुक्तों का नाम अनवर, शाहरुख, असलम और आज़म बताया जा रहा है। ये सभी थाना रामपुर मनिहारन के तहत आने वाले इलाके के निवासी बताये जा रहे है।
पुलिस ने चारों अभियुक्तों के पास से 450 मीटर की सरकारी सिल्वर इलैक्ट्रिकल वायर, छोटा हाथी, तमंचा-असलहा, चाकू और दूसरे औज़ार बरामद किये। पुलिसिया हिरासत में आये चारों अभियुक्त आदतन पेशेवर अपराधी है। चारों के खिलाफ पहले से ही आईपीसी, आर्म्स एक्ट और विद्युत अधिनियम के कई केस चल रहे है। गौरतलब है कि एसएचओ थाना नानौता चन्द्रसैन सैनी (SHO Police Station Nanauta Chandrasain Saini) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने इस चारों शातिर अपराधियों की धरपकड़ की।