न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Crime News: हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब जिला पुलिस ने लकड़ियों के तस्कर (Wood Smuggler) को धरदबोचा। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक इस बड़ी कार्रवाई के दौरान 6 लाख रुपये की आम, शीशम और नीम की लकड़ी की बरामद की गयी, जिस गैरकानूनी तौर पर पार्सल कर कैन्टर में लदाकर ले जाया जा रहा था। धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान करीब 22,310 किलोग्राम लकड़ी बरामद की गयी।
इस बड़ी कार्रवाई आज तड़के सवेरे अंज़ाम दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना रामपुर मनिहारान (Police Station Rampur Maniharan) को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा रामपुर मनिहारान में शहरी पुलिया से चैकिंग के दौरान आयशर कैन्टर (फर्जी पार्सल की गाड़ी) नं0 एचआर 55 एन-0541 में अवैध रुप से तस्करी कर ले जायी जा रही करीब 06 लाख रुपये आम, शीशम एवं नीम की लकड़ी समेत शातिर लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मौके से गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर धारा 379/411 भादवि और 4/10 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैं। पुलिसिया हिरासत में आये लकड़ी तस्कर का नाम मंसूर बताया जा रहा है, जो कि थाना झिंझाना जनपद शामली (Police Station Jhinjhana District Shamli) का रहने वाला है।
बरामदगी की कार्रवाई के बाद अभियुक्त मंसूर से सख़्त पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस टीम को बताया कि- वो अपने फरार साथी इकबाल (Iqbal) ठेकेदार निवासी शामली के साथ मिलकर फर्जी तरीके से पार्सल का कैन्टर बनाकर चोरी छिपे रात में गाड़ी में अवैध रुप से लकड़ी भरकर ले जाते है तथा अच्छे दामों में सहारनपुर में अलग-अलग जगहों पर बेच देते है। उसने दावा किया कि धरपकड़ की कार्रवाई वाली रात वो और उसका साथ बरामदा लकड़ी को तस्करी करके सहारनपुर में बेचने के लिये आ रहे थे कि तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसका साथी इकबाल ठेकेदार मौके से भाग गया।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लकड़ी तस्कर है। जिनके आपराधिक इतिहास (Criminal History) की जानकारी जुटाई जा रही हैं। बता दे कि इस कार्रवाई को अंज़ाम विशाल श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक (Vishal Srivastava Inspector In-Charge) थाना रामपुर मनिहारान की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने दिया।