न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): श्रीनगर में पीपी चनपोरा के पास सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान बुरी तरह जख़्मी हो गया। मौके पर मौजूद बल से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आज (10 सितंबर 2021) अज्ञात आतंकियों ने रोड ओपनिंग पार्टी (Road Opening Party-ROP) के लिये तैनात सीआरपीएफ की 29 बटालियन के जवानों को निशाना बनाया।
इस आंतकी कार्रवाई (Terrorist Act) के दौरान आतंकियों ने ज़वानों पर ग्रेनेड हमला किया। इस वारदात में सीआरपीएफ के ज़वान जितेंद्र कुमार यादव (Jawan Jitendra Kumar Yadav) को जांघ और बायें हाथ में चोटें आयी। फिलहाल उनकी हालात स्थिर बतायी जा रही है। ग्रेनेड हमले के बाद घायल ज़वान को मौके से निकालकर सीआरपीएफ ने इलाके में सघन तलाशी अभियान (Intensive Search Operation) छेड़ा। जिसके तहत इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है। साथ ही संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली जा रही है।