न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): मुंबई क्रूज पर ड्रग्स (Cruise Drugs Case) मामले में गुरुवार (21 अक्टूबर 2021) और शुक्रवार (22 अक्टूबर 2021) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगातार दो दिन अभिनेत्री अनन्या पांडे (Actress Ananya Pandey) से इस मामले में पूछताछ की, इस दौरान अनन्या पांडे ने ड्रग्स सप्लाई करने और इस्तेमाल करने के आरोपों से साफ इनकार किया। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, अनन्या ने आर्यन खान को ड्रग्स की सप्लाई करने के आरोप से इनकार किया, जो इस मामले में आरोपी है, और साथ ही उन्होनें कहा कि उसने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया।
एनसीबी के सूत्रों ने हाल ही में खुलासा किया था कि आर्यन खान (Aryan Khan) के मोबाइल फोन से बरामद चैट से पता चलता लगा है कि साल 2018-19 में अनन्या पांडे ने आर्यन को ड्रग डीलरों (Drug Dealers) का कॉन्टैक्ट नंबर तीन बार मुहैया करवाया, जहां से आर्यन का ड्रग्स हासिल करने में मदद मिली। पूछताछ के दौरान अनन्या ने ड्रग्स सप्लाई करने की बात से इंकार किया और एनसीबी के अधिकारियों से कहा कि उसने कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल या सप्लाई नहीं की है।
गौरतलब है कि एनसीबी ने अनन्या पांडे को मुंबई क्रूज रेड मामले (Mumbai Cruise Raid Case) के साथ-साथ नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में आज (22 अक्टूबर 2021) तलब किया था। अनन्या को समन आर्यन खान के मोबाइल से बरामद चैट के आधार पर जारी किया गया था। इससे पहले गुरुवार को अनन्या पांडे के घर पर एनसीबी की एक टीम देखी गई थी, जिसके बाद उन्हें जांच एजेंसी ने अपने ऑफिस में तलब किया था। बाद में अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे (Chunky Pandey) के साथ एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं।
इस बीच एक और ड्रग पेडलर को एनसीबी ने शुक्रवार सुबह क्रूज रेड मामले में हिरासत में लिया। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी ने पिछले दो दिनों में क्रूज ड्रग्स मामले में मुंबई और आसपास के इलाकों में छह छापे मारे या फिर तलाशी की हैं। बता दे कि एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज (Cordelia Cruise Ship) पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के रास्ते गोवा जा रहा था। इस मामले में अब तक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।