Cryptocurrencies: बैन की खब़रों के बाद क्रिप्टोकरेंसी गिरा धड़ाम, जाने बाज़ार के मौजूदा हालात

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) को लेकर रोजाना नये डेवलपमेंट हो रहे है। मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी को कुछ अपवादों के साथ भारत में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने के लिये एक बिल पेश करने वाली है, जो कि इसी शीतकालीन सत्र में संसद के पटल पर रखा जायेगा। 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के लिये सरकार के एजेंडे में क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक 2021 (Cryptocurrency Digital Currency Regulation Bill 2021) को 26 नये बिलों वाली सूची में रखा गया है।

ये विधेयक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के प्रोडक्शन के लिये सुविधाजनक ढांचा तैयार करने की कोशिश करता है। भारत में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी (Private Cryptocurrency) को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए, ये बिल “क्रिप्टोकरेंसी और इसके इस्तेमाल की तकनीक को बढ़ावा देने के लिये कुछ अपवादों के साथ मंजूरी देता है”।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने भी इस महीने की शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी की मंजूरी के खिलाफ अपनी बातों दोहराते हुए कहा था कि ये किसी भी वित्तीय प्रणाली (Financial System) के लिये बेहद गंभीर खतरा हैं क्योंकि ये करेंसी केंद्रीय बैंकों द्वारा नियंत्रित नहीं हैं। आरबीआई ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की खरीद फरोख्त के मद्देनजर एक नयी आधिकारिक डिजिटल करेंसी को बाज़ार में उतारने की अपनी मंशा का ऐलान किया था। इसे लेकर केंद्रीय बैंक अपनी बात सार्वजनिक तौर पर रखी थी।

निजी डिजिटल मुद्राओं/आभासी मुद्राओं/क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले एक दशक में काफी लोकप्रियता हासिल की है। यहां नियामकों और सरकारों को इन करेंसियों के बारे में काफी शक है और वे इससे जुड़े जोखिमों को लेकर काफी आशंकित हैं। जैसे ही क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने की खबरें सामने आ रही है, बिटकॉइन, एथेरियम समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी का दाम धड़ाम से गिर गये है। जानकारों के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 30 फीसदी की सीधी गिरावट आयी है। इस दौरान बिटकॉइन में सबसे ज्यादा 29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इथेरियम क्रिप्टोकरेंसी (Ethereum Cryptocurrency) में भी 27 फीसदी की गिरावट आयी है।

क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यूएशन में गिरावट

बिटकॉइन - 29.15%

यार्न फाइनेंस - 29.74%

एथेरियम - 26.95%

मेकर - 25.85%

फाइलकोइन - 30.05%

फिलहाल कोई आधिकारिक डेटा मौजूद नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री का मोटा अनुमान है कि भारत में 15 मिलियन से 20 मिलियन क्रिप्टो निवेशक (Crypto Investors) हैं, जिनकी कुल क्रिप्टो होल्डिंग्स लगभग 400 बिलियन रुपये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More