न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD- Tirumala Tirupati Devasthanams) मंदिर के प्रबंधन ट्रस्ट ने एक ऑनलाइन टिकट प्रणाली शुरू की। 12 जनवरी से 28 फरवरी के बीच दर्शन करने के लिये टीटीडी की वेबसाइट से विशेष दर्शन टिकट खरीदे जा सकते है। दर्शन के लिये रियायती टिकट 300 रूपये में खरीदे जा सकते हैं। दर्शन के लिये रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है।
हालांकि टीटीडी ने नये रिनोवेटिड गेस्टहाउस और कॉटेज के किराये में लगभग दस गुना का इजाफा किया है। इस टैरिफ को 150 रूपये से बढ़ाकर 1,700 रूपये कर दिया गया है। नारायणगिरी गेस्ट हाउस (Narayangiri Guest House) ने अपने आवास की दरें 750 रुपये से बढ़ाकर 1,700 रुपये कर दी हैं। इसी क्रम में एक विशेष कॉटेज का किराया 750 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया गया है।
दर्शन और टीटीडी के गेस्ट हाउसों के शुल्कों में किये गये इजाफ़े ने श्रद्धालुओं के बीच हलचल पैदा कर दी है। कई राजनेता और आम लोगों इन बढ़ी दरों को कम करने की बात कह रहे है। दूसरी ओर टीटीडी के मुताबिक ट्रस्ट ने एसवी रेस्ट हाउस (SV Rest House) और नारायणगिरी रेस्ट हाउस का आधुनिकीकरण किया है और भक्तों की जरूरतों के हिसाब से किराया संशोधित किया गया है।
इस तरह बुक करे ऑनलाइन तिरुपति विशेष दर्शन टिकट
- तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की आधिकारिक वेबसाइट के लिये tirupatibalaji.ap.gov.in पर जाये।
- होम पेज पर “ऑनलाइन बुकिंग” और फिर “टीटीडी दर्शन बुकिंग ऑनलाइन” चुनें।
- अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और अकाउंट बनाने के लिये “सबमिट” पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी जोड़कर टीटीडी टिकटों के लिये ऑनलाइन बुकिंग फॉर्म को पूरा करें।
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- भुगतान करने पर आपको ईमेल या डाउनलोड के माध्यम से 300 रुपये का टीटीडी टिकट हासिल होगा।
TTD ने साल 1933 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार पिछले साल नवंबर में सार्वजनिक रूप से अपनी वित्तीय स्थिति का खुलासा किया। वित्तीय खुलासे में सामने आया कि आईटी सेवा फर्म विप्रो (Wipro), खाद्य और पेय कंपनी नेस्ले (Nestle), सरकारी स्वामित्व वाली तेल दिग्गज तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC- Oil And Natural Gas Corporation) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC- Indian Oil Corporation) का ज्वॉइंट मार्केट कैपिटलाइजेशन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) मंदिर की आय से काफी कम है। विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateswara) मंदिर के पास 2.5 लाख करोड़ रूपये की परिसंपत्तियां है।