Data Patterns: 48 फीसदी प्रीमियम इश्यू प्राइज के साथ डेटा पैटर्न इंडिया ने स्टॉक मार्केट में दी दस्तक

बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी डेटा पैटर्न (Data Patterns Pvt. Ltd.) ने आज (24 सितंबर 2021) दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) पर मजबूत शुरुआत की। इसके शेयर को बीएसई में इसके इश्यू प्राइज पर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टेड किया गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में ट्रेडिंग 864 रुपये से शुरू हुई, जो कि इसके इश्यू प्राइस (Issue Price) 585 रुपये प्रति शेयर से 47.69 फीसदी ज़्यादा है। हालांकि बाद के दिनों में शेयर में कुछ सुस्ती देखी गयी और ये फिसलकर 781 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange-NSE) में डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 856.05 रुपये पर लिस्टेड हुआ। करीब 12.16 बजे शेयर में ये 795.60 रुपये पर कारोबार करता दिखा जो कि इसके इश्यू प्राइज से 36 फीसदी ज्यादा है।

चेन्नई स्थित डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड को रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स और सिस्टम (Defence Electronics & Systems) में मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल है। कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जैसे रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों के साथ मिलकर काम करती है। ये रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) समेत रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान में शामिल सरकारी संगठनों के साथ भी काम करती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More