न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मोस्ट वांटेड अपराधी और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) ने दूसरी शादी कर ली है। इब्राहिम ने पाकिस्तान (Pakistan) में एक पठान परिवार की महिला से शादी की। दाऊद की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के बेटे ने सितंबर 2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA- National Investigation Agency) को ये जानकारी दी। एनआईए ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से संचालित आतंकी नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिये मुंबई और अन्य जगहों से कई लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया था।
एजेंसी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिससे ये जानकारी सामने आयी। पारकर के बेटे अलीशाह (Ali Shah) ने सितंबर 2022 में ये खुलासा एनआईए की पूछताछ में किया। अलीशाह ने उन्हें बताया कि दाऊद इब्राहिम लोगों को बता रहा है कि उसने अपनी पहली पत्नी मेहज़बीन (Mahjabeen) को तलाक दे दिया है, लेकिन ये सच नहीं है। कई जांच एजेंसियों का मानना है कि दाऊद का ये कदम उसकी पत्नी मेहज़बीन को कई मुल्कों की खुफ़िया एजेंसियों से बचाने की चाल हो सकती है।
एनआईए के मुताबिक दाऊद इब्राहिम अपनी पत्नी से जुलाई 2022 में दुबई में मिला था जहां उसने उसे अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया था। अलीशाह ने कहा कि महज़बीन भारत में दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों के लगातार संपर्क में है। इब्राहिम ने कराची (Karachi) में अपना पता भी बदल लिया है। अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम अब शहर के डिफेंस एरिया में रहता है। वो रहीम फाकी में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह (Abdullah Ghazi Baba Dargah) के पीछे रहता है।