Yamuna Expressway पर कई किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटती रही लाश, छानबीन हुई शुरू

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज कहा कि टक्कर मारने और घसीटने की एक और दिल दहला देने वाली वारदात में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर नोएडा की ओर जा रही एक कार के दूसरे छोर पर शख्स की लाश फंसी हुई मिली। जानकारी के मुताबिक कार आगरा से नोएडा (Noida) की ओर जा रही थी, जब कार मथुरा (Mathura) के मांट में टोल बूथ पर पहुंची तो कार के नीचे फंसी लाश के बारे में टोलकर्मी ने सुरक्षाकर्मियों को बताया।

कार दिल्ली का वीरेंद्र सिंह चला रहा था, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले पर पुलिस अधीक्षक (एसपी देहात) त्रिगुण बिसेन ने संदिग्ध आरोपी वीरेंद्र सिंह (Accused Virendra Singh) के हवाले से कहा, “पिछली रात एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा था, इसलिए कम से कम विजिबिलिटी थी, जिसकी वज़ह से दुर्घटना का शिकार हुआ शख़्स उसकी कार में फंस गया।”

वीरेंद्र से पूछताछ की जा रही है और कैमरों को स्कैन किया जा रहा है। उसकी शिनाख्त के लिये आसपास के गांवों के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी है। मामले में और जानकारी की जा रही है।

बता दे कि 1 जनवरी को हुए दिल्ली कंझावला कांड़ (Delhi Kanjhawala Incident) के बाद से इस तरह की खब़रें रोजाना सामने आ रही है। जिसमें 20 वर्षीय अंजलि सिंह जो स्कूटी पर सवार थी, को कथित तौर पर कार ने टक्कर मार दी। वारदात के समय कार में पांच लोग सवार थे। टक्कर मारे जाने के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गयी कई किलोमीटर तक घसीटने के बाद वो सड़क पर मृत पाई गयी थी। इस दौरान उसके कपड़े फटे हुए थे। अभियुक्तों ने उसे बीच सड़क पर मृत अवस्था में छोड़ दिया गया था। घटना के मद्देनजर कार में सवार पांच लोगों समेत कुल सात लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More