लाइफस्टाइल डेस्क (ज्योति): क्या आपको पता है कि जो पति अपनी पत्नी को रोजाना ऑफिस जाने से पहले किस (Kiss) करता है, वो उन आदमियों के मुकाबले 5 साल ज्यादा जीता है, जो अपनी पत्नी को किस नही करते हैं। ये पढ़ने के बाद शायद आप भी हैरान होंगे लेकिन ये सब सच है। ये भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show से अलग होने के बाद ये काम कर रहे है Sunil Grover
जर्मनी चिकित्सकों और मनोवैज्ञानिकों (Germany Physicians and Psychologists) की एक रिसर्च के मुताबिक जो हसबैंड अपनी वाइफ को ऑफिस जाने से पहले रोजाना किस करते है वो कभी भी अपने काम में लापरवाही नहीं बरतते है और 20 से 30% से ज्यादा कमाते हैं। साथ ही साथ वो एक खुशनुमा जीवन भी जीते हैं। किस करने से मानव शरीर में एक पॉजिटिव आउटलुक आता है।
बता दें कि किस केवल होठों के बीच का स्पर्श नही है बल्कि ये हयूमन बॉड़ी पर भी गहरा असर डालती है। एक स्टडी के अनुसार किस करने से 100 कैलेरी तक बर्न की जा सकती हैं और अगर एक दिन में 3 बार किस की जाए तो 1.35 किलोग्राम वेट कम किया जा सकता है।
वहीं, अगर लम्बें समय तक किस की जाए तो हार्टबीट (Heartbeat) और बल्ड प्रेशर (Blood Pressure) को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसी के साथ किस करने से चेहरे पर ग्लो आता है और स्किन चमकदार भी दिखाई देती हैं। जवान दिखने के लिए किस करना एक बेहतर उपाय है।
आपको बता दें कि बल्ड में आईजीई (IGE) एंटीबॉडी की वृध्दि को किस करके कम किया जा सकता है। ये एंटीबॉडी हिस्टामाइन का निर्वहन करते है। जो आंखो को एलर्जी से बचाने के लिए उत्तरदायी होता हैं। इसी के साथ किसींग (Kissing) फेफड़ो के लिए भी काफी फायदेमंद होती है, ये फेफड़ो से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए एक प्राकृतिक उपाय हैं। ये भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show से अलग होने के बाद ये काम कर रहे है Sunil Grover
अगर किसींग पार्टनर पूरी तरह से फीट है और उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है तो इसका दूसरे पार्टनर पर भी पॉजिटिव इम्पेक्ट होता है। इसके अलावा किस करना आपकी लव लाइफ (love life) और हैल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।