Drug on Cruise Case: आर्यन खान क्रूज ड्रग मामले में अहम गवाह की मौत

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Drug on Cruise Case: आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज ड्रग मामले में एक गवाह, प्रभाकर सेल का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। उनके वकील के मुताबिक उन्हें कल शाम चेंबूर के माहुल इलाके में उनके घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। प्रभाकर को नगर निगम के संचालित राजावाड़ी अस्पताल (Rajawadi Hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रभाकर के वकील तुषार खंडारे (Advocate Tushar Khandare) ने इस खबर की पुष्टि की। बता दे कि उन्होंने किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के खिलाफ बयान दिया था, जिन्होंने कथित तौर पर शाहरूख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) से पैसे लिये थे।

इससे पहले विशेष नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विशेष जांच दल (SIT) को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिये 60 दिनों का वक़्त दिया गया था, जिसमें शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य पर आरोप हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिनों का समय मांगा था।

इससे पहले दिसंबर में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में गिरफ्तार किये गये आर्यन खान को हर हफ्ते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश होने से राहत दी थी। हालांकि अदालत ने उन्हें तलब किये जाने पर दिल्ली के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने का निर्देश दिया था।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) द्वारा एनसीबी के मुंबई जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ भुगतान के आरोप लगाये जाने के बाद एसआईटी ने पिछले साल नवंबर में मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और उन्हें मामले की आगे की जांच से बर्खास्त कर दिया गया था।

हाई कोर्ट ने बीते 28 अक्टूबर को ड्रग ऑन क्रूज मामले में आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी थी। बता दे कि एनसीबी की टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज (Cordelia Cruise Ship) पर कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जो गुजरे 2 अक्टूबर की रात को समुद्र के रास्ते गोवा जा रही थी।

इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ के लिये आठ लोगों को हिरासत में लिया। बाद में 3 अक्टूबर को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा (Arbaaz Merchant and Munmun Dhamecha) शामिल थे। बाद में इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More