न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में बीती (2 जून 2023) शाम करीब 7 बजे भयानक रेल हादसा हुआ। शुक्रवार को हुए इस रेल हादसे में 207 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गये। इस दौरान शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar-Chennai Coromandel Express) के 10 से 12 पटरी से उतरे डिब्बे हादसे की वज़ह से बगल वाले ट्रैक पर गिर गये, जिसके बाद बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore – Howrah Superfast Express) ने फिर पटरी से उतरी ट्रेन को टक्कर मार दी, नतीज़न उसके तीन से चार डिब्बे पटरी से उतर गये। इस भयानक टक्कर में एक मालगाड़ी भी शामिल थी, जिससे इस हादसे में भंयकर रूप ले लिया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने आज (3 जून 2023) ऐलान किया कि उन्होंने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिये है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रेलमंत्री ने कहा कि- “दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, रेल मंत्रालय को घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।”
रेल मंत्रालय ने हाल ही में ऐलान किया कि मरने वाले लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रूपये मुआवज़ा, गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों के लिए 2 लाख रूपये और 50,000 उन लोगों को मुआवज़ा दिया जायेगा जिन्हें मामूली चोटें आयी है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना के चलते आज (3 जून 2023) एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गये और 900 घायल हो गये।
नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal) ने शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद हुई दुखद ओडिशा ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) के लिये अपनी शोक संवेदनायें ज़ाहिर की, जिससे कम से कम 233 लोगों की मौत हो गयी।
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री ने भी ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
बता दे कि सामने आ रही जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक 238 लोगों की मौत हुई है। साथ ही लगभग 650 घायल मुसाफ़िरों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के दक्षिण पूर्व रेलवे के अस्पतालों में ले जाया गया है।