नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): लाल किले पर उपद्रव करवाने के आरोपी और दिल्ली हिंसा के मास्टर मांइड दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धरा दबोचा। आज तड़े सुबह उसकी गिरफ्तारी की गयी। दीप सिद्धू और उसके साथियों पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के बाद, लाल किले पर धार्मिक झंडा (Religious flag) फहराने वाले प्रदर्शनकारियों में भारी गुस्सा देखा गया था। इस घटना के दौरान सिद्धू ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और प्रतीकात्मक विरोध के रूप में ‘निशान साहिब’ को वहां स्थापित किया।
स्पेशल सेल की डीसीपी संजीव यादव ने दीप सिद्धू की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होनें कहा कि- गिरफ्तारी से जुड़ी सभी जानकारियां दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) कर देगी। समाचार लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि, दीप सिद्धू को कहां से और किन हालातों में पकड़ गया।
36 वर्षीय सिद्धू अपने फेसबुक पेज पर हाल ही में दो वीडियो अपलोड किए थे। जिसमें उसने दावा किया गया कि लोगों ने खुद 26 जनवरी के दिन दिल्ली की सभी सीमाओं से लाल किले की ओर मार्च किया। उसके मुताबिक बहुत से लोग किसान नेताओं द्वारा तयशुदा रास्ते पर आगे नहीं बढ़े। ऐसे में जिन्होनें ये फैसला लिया। वो सभी घमंडी है। ऐसे लोगों का फैसला सभी को मानना पड़ता है। सिद्धू और उसके भाई मंदीप सिंह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर थे। मामला सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ है। जिसमें दीप सिद्धू समेत कई लोगों को नामजद किया गया है।