न्यूज डेस्क (नरान्तक सिन्हा): देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) ने शनिवार (27 नवंबर 2021) को अपने कैंपस में सैलानियों ने एन्ट्री पर पूरी पाबंदी लगा दी। हाल ही में वहां कोरोना के 11 पॉजिटिव मामले सामने आये जिसके बाद एफआरई प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया।
संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत के मुताबिक, “FRI ने अपने कैंपस में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (Indira Gandhi National Forest Academy) में कोरोना के 11 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद टूरिस्टों और लोकल लेबरों (local labor) की आवाज़ाही पर एक सप्ताह के लिए पूरी तरह पाबंदी लगी दी है।
इससे पहले बीते शुक्रवार (26 नवंबर 2021) को देहरादून के जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार (Dehradun District Magistrate R. Rajesh Kumar) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक को नोटिस भेजा था। इसे नोटिस में अकादमी प्रशासन से जवाब मांगा गया कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की पुष्टि होने के बावजूद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में आठ अलग अलग राज्यों के अधिकारियों को घुसने क्यों दिया गया।