न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): एक निजी कंपनी के अकाउटेंट के घर से उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने 1.70 करोड़ रुपये बरामद किये। पुलिस की ये कार्रवाई उत्तराखंड के देहरादून में नेहरू कॉलोनी (Nehru Colony in Dehradun) में हुई। पूछताछ करने पर अकाउटेंट कैश के बारे में कुछ साफतौर पर नहीं बता सका, साथ ही कैश को लेकर कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिये आयकर विभाग को जानकारी दे दी। फिलहाल आयकर विभाग मामले की आगे जांच करेगा।
पुलिस के मुताबिक अकाउटेंट फ्रेंड्स एन्क्लेव (Friends Enclave) स्थित एक मकान में नकदी रखे होने की जानकारी मिली थी। कहा जा रहा है कि अकाउटेंट आईपीएल (IPL) में सट्टा लगाता है। हालांकि शुरुआती जांच में ये एंगल सामने नहीं आया है। कैश ज्यादा होने की वज़ह से पुलिस को कैश काउंटिंग मशीन लानी पड़ी।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाउंटेंट के पिता भी इसी पेशे में हैं। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar in Uttar Pradesh) का रहने वाला है। परिवार के लोग देहरादून में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र से कैश के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग जवाब दिये।
अभियुक्त अकाउंटेंट के पिता ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में घर बेच दिया है और ये पैसे उसी के हैं। हालांकि वो इसके लिये कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वहीं बेटे ने कहा कि पैसा उसी कंपनी का है, जिसमें वो काम करता है। फिलहाल पुलिस ने आयकर विभाग (Income Tax Department) को जानकारी दी है, जो कि मामले में आगे की जांच करेगा।