Caste Census: जातिगत जनगणना मामले पर प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, नीतीश कुमार ने कहीं ये अहम बात

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): आज (23 अगस्त 2021) जातिगत जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation) की बैठक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि  “प्रधानमंत्री ने राज्य में जाति जनगणना पर प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों की बात सुनी। हमने पीएम से इस पर उचित फैसला लेने का आग्रह किया।”

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, "हमने उन्हें बताया कि कैसे जाति जनगणना पर राज्य विधानसभा (Bihar State Assembly) में दो बार प्रस्ताव पारित किया गया है।" सीएम नीतीश कुमार ने आज राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) समेत बिहार के 11 राजनीतिक सदस्यों की टीम के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की।

बिहार के सीएम ने कहा कि, बिहार और पूरे देश में लोग इस मुद्दे पर समान राय (Similar Opinion) रखते हैं। हमारी बात सुनने के लिए हम पीएम के शुक्रगुजार हैं। अब उन्हें इस पर मामले फैसला लेना है”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More