रेलवे ट्रैक का गिरा हिस्सा, Delhi Agra रेलवे रूट बाधित

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): देर रात मंगलवार (31 अगस्त 2021) को दिल्ली-आगरा रेलवे रूट (Delhi-Agra railway Route) का एक हिस्सा टूट जाने के कारण रेल यातायात बाधित (Rail traffic disrupted) होने से 15 ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। भारी बारिश के कारण एक पुलिया बह गयी जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिसके कारण ट्रेनों को ट्रैकों पर खड़ा कर दिया गया।

गैंगमैन ने पुलिया गिरने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी तो स्थिति सामान्य करने के प्रयास शुरू हो गये। एक घंटे की मशक्कत के बाद डाउन लाइन (Down Line) को हटाया गया। रेलवे अधिकारी (Railway officer) के मुताबिक अप लाइन (UP Line) को भी देर रात करीब 9:15 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More