Delhi Air Pollution: आज से सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की एन्ट्री को मंजूरी

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): Delhi Air Pollution: हवा की गुणवत्ता में फिलहाल कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है, इसलिये आज (27 नवंबर 2021) से सिर्फ सीएनजी से चलने वाले और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। 3 दिसंबर तक पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) से चलने वाले सभी परिवहन साधनों पर राजधानी में प्रतिबंध लगा रहेगा। इस संबंध में निर्णय बुधवार को लिया गया। इस मामले में फैसला बीते बुधवार (24 नवंबर 2021) को लिया गया, जिसे अब लागू कर दिया गया है।

वायु प्रदूषण के संकट से निपटने के लिये आवश्यक सेवाओं में शामिल परिवहन साधनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर से आने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों का प्रवेश पहले से ही 18 नवंबर से रोक दिया गया है। हालांकि इस आदेश से कर्मिशियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) की आवाजाही पर सीधा असर पड़ेगा, लेकिन ये देखना होगा कि क्या निजी वाहन भी इसके दायरे में आते हैं?

ये कदम दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति में सुधार के लिये पिछले कुछ दिनों में उठाये गये कदमों की फेहरिस्त में से एक था। वायु प्रदूषण दिल्ली के लिये लंबे समय से एक समस्या रही है। दूसरी ओर दिल्ली के स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों (Educational Establishments) को भी 29 नवंबर को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी गयी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने भी कहा कि दिल्ली में 29 नवंबर से सभी सरकारी दफ्तर खुल जायेगे। पर्यावरण मंत्री ने कर्मचारियों को सार्वजनिक परिवहन (Public transportation) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिये विशेष बसों तैनाती की जायेगी ताकि वे आसानी से दफ्तर आ जा सके। वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की दूसरी कवायद के तहत दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में हलफनामा देकर बताया कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में एयर क्वालिटी शनिवार (27 नवंबर 2021) को 556 पर एक्यूआई के साथ 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गयी। मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की वायु गुणवत्ता प्रणाली के मुताबिक दिल्ली में ओवरऑल एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी 386 के आंकड़े पर दर्ज किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More